दिल्ली-एनसीआर समेत 10 बड़े शहरों में घने कोहरे का रेड अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी; इस राज्य में अभी भी जारी बारिश

देश भर में सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 8 दिसंबर 2025 की सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के 10 बड़े शहरों - दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, टुंडला, नैनीताल और शिमला में घना कोहरा छाया रहेगा.विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना है, जिससे हाईवे, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सर्दी अब पूरी तरह से अपने रंग दिखाने लगी है. सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह-सुबह बाहर निकलने वालों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी, क्योंकि सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं देगा.  शाम ढलते ही ठंड और तेज हो जाएगी, रजाई में घुसने का मन करेगा.

वहीं मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के इन 10 प्रमुख शहरों में घने कोहरे की चेतावनी दी है- दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, टुंडला, नैनीताल और शिमला. इन शहरों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दृश्यता (विजिबिलिटी) बहुत कम रहेगी. गाड़ी चलाते समय लो बीम हेडलाइट और फॉग लाइट जरूर जलाएं, तेज रफ्तार बिल्कुल न रखें और फॉलोइंग डिस्टेंस ज्यादा रखें. 

दिल्ली में अब दिन में भी शीतलहर

दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर यह है कि अब सिर्फ रात ही नहीं, दिन में भी शीतलहर चल सकती है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है. सुबह-सुबह हवा में नमी बहुत ज्यादा होने से ठंड और काटने वाली लगेगी. गर्म कपड़े, मफलर, टोपी, दस्ताने सब निकाल लीजिए.

बिहार और उत्तर प्रदेश 

बिहार में भी पटना, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भोजपुर, किशनगंज, अररिया, गया सहित कई जिलों में घना कोहरा और शीत लहर का अलर्ट है. हवा 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. यूपी में खासकर 10, 11 और 12 दिसंबर को सुबह के वक्त ट्रेन, फ्लाइट और हाईवे पर बहुत दिक्कत हो सकती है. कोहरा इतना घना होगा कि 50 मीटर से ज्यादा कुछ दिखना मुश्किल हो जाएगा. 

पहाड़ों में बर्फबारी दक्षिण भारत में बारिश 

हिमाचल, उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में तो इस सीजन का सबसे कम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है. राजस्थान में भी कुछ जगह आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली.वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मानसून पूरी तरह सक्रिय है. 12 दिसंबर तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मछुआरों को 10 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि मन्नार की खाड़ी और कुमारी सागर में लहरें ऊंची उठ रही हैं. 

Similar News