दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी, राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी झमाझम बारिश; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून जाते-जाते भी आफत बरपा रहा है, शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में पूरे दिन बारिश हुई. बिहार में भी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले आठ दिनों से रुक-रुककर हल्की-हल्की बारिश हो रही है. शुक्रवार को 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे से बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग (IMD) ने पहले शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन पूरे दिन आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. शनिवार, 4 अक्टूबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है.

दिनभर आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बीच-बीच में तेज धूप भी निकलेगी. तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और यह स्थिर रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार, 5 अक्टूबर को दिल्ली और इसके आसपास के शहरों – नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 6 अक्टूबर को पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि उस दिन भारी बारिश हो सकती है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. 

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून जाते-जाते भी आफत बरपा रहा है, शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में पूरे दिन बारिश हुई. वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और भदोही जैसे इलाकों में झमाझम बारिश के साथ-साथ बिजली की गरज और चमक ने भी लोगों को डरा दिया. कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया और दुकानों में भी पानी घुस गया. मौसम विभाग ने शनिवार, 4 अक्टूबर को भी पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए बारिश और आकाशीय बिजली का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. अनुमान है कि 32 से ज्यादा जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है और कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

बिहार में आठ दिनों से हल्की-हल्की बारिश

बिहार में भी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले आठ दिनों से रुक-रुककर हल्की-हल्की बारिश हो रही है. शुक्रवार को 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है. बारिश की वजह से दुर्गापूजा के मेले प्रभावित हुए हैं. कई जगह मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन में भी दिक्कत आई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने लो प्रेशर एरिया के कारण पूर्वी हवाएं नमी लेकर बिहार की ओर बढ़ रही हैं, जिससे बारिश बढ़ी है.

मानसून जाने बाद भी राजस्थान में बारिश 

राजस्थान में इस बार मानसून के विदा होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है. आमतौर पर मानसून जाते ही सूखा मौसम शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि विदाई के बाद भी लगातार दो हफ्तों से बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में हल्की बारिश दर्ज की गई. भरतपुर जिले के बनाया इलाके में सबसे ज्यादा 35 मिमी बारिश हुई. तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि पाली जिले में न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार 4 से 7 अक्टूबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. 

उत्तराखंड में कहीं-कहीं बारिश 

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मानसून विदा होने के बाद भी बारिश हो रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कहीं-कहीं बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं, हालांकि आज यानी 4 अक्टूबर को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून समेत 7 जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में धूप खिली रहेगी। लेकिन रविवार से अगले दो दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

Similar News