घने कोहरे में छिप गया दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी जीरो; सड़क पर संभल कर चलें
राजधानी समेत उत्तर भारत में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली. घर से बाहर कुछ भी साफ नहीं नजर आ रहा है. वीकेंड पर तापमान में गिरावट आने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. शुक्रवार 10 जनवरी को हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत में कोहरे की चादर बिछी हुई है.;
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे और ठंडी हवा के साथ हुई. राजधानी समेत उत्तर भारत में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली. घर से बाहर कुछ भी साफ नहीं नजर आ रहा है. वीकेंड पर तापमान में गिरावट आने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 10 जनवरी को हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत में कोहरे की चादर बिछी हुई है. लोगों को गाड़ी चलाने के लिए एमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है. 500-600 मीटर पर खड़ी गाड़ी भी लोगों को नजर नहीं आ रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनों को फ्लाइट के संचालन पर भी प्रभावित हो रहा है.
दिल्ली में कोहरा ही कोहरा
पहाड़ों में बर्फबारी और शीतलहर की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से सुबह और रात के समय हल्का कोहरा रहता है. प्रदेश में ठिठुरन के से लोगों को परेशानी हो रही है.
आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही 12 जनवरी को राजधानी में बादल छाए रहने का अनुमान है, इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच कोहरा थोड़ा कम हो सकता है. दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स अपने समय से देरी से संचालित हो रही हैं.
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप
आईएमडी के मुताबिक, इन दिनों पूरा उत्तर भारत शीतलहर का सामना कर रहा है. दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम उत्तर भारत, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, सौराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड भारी इजाफा हो सकता है. इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षदीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
पहाड़ी क्षेत्रों हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में वीकेंड पर बारिश के साथ-साथ जमकर बर्फबारी हो सकती है. पहाड़ से आने वाली ठंडी हवा ने मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया है. आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.