'इसने मुझे बर्बाद कर दिया', ऑफिस में ऑनलाइन मंगवाया कंडोम, कंपनी की गलती के कारण पछता रहा शख्स
दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम मंगवाया. जब ऑर्डर की डिलीवरी ऑफिस में हुई, तो इसके बाद जब वह डिलीवरी लेने गया, तो कंडोम को देख उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.;
दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति को शाम में नैनीताल के लिए बस पकड़नी थी. ऐस में उसने ऑफिस में स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम का एक पैकेट ऑर्डर किया. इसके बाद जब पैकेट आया, तो उसने डिलीवरी ब्वॉय से इसे रिसेप्शन पर रखने के लिए कहा. हालांकि, जब वह अपना ऑर्डर लेने गया, तो उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. स्विगी ने जिस तरह से कंडोम की पैकेजिंग की थी, वह साफ दिखाई दे रहा था.
दरअसल स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम का पैकेट ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के बैग में आया था. इस पर रेडिट यूजर मनन सिंह ने प्लेटफॉर्म के दिल्ली कम्यूनिटी पर लिखा "स्विगी इंस्टामार्ट ने मुझे बर्बाद कर दिया!"
कंडोम खरीदना बड़ी बात नहीं
इस व्यक्ति ने बताया कि उनके लिए कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन वह आमतौर पर उन्हें ब्लिंकिट से ऑर्डर करता था, क्योंकि वे उन्हें एक दूसरे ब्राउन कलर के पैकेज में भेजते हैं. इस बार उसने ऑफिस में रहते हुए स्विगी इंस्टामार्ट से ऑर्डर करने का सोचा, क्योंकि उन्हें लगा था कि वह उसी तरह की पैकेजिंग में ऑर्डर देंगे.
रिस्पेशन पर खुले में रखा था ऑर्डर
इसके आगे उसने कहा कि एक बेवकूफ की तरह मैंने उन्हें इसे ऑफिस रिसेप्शन डेस्क पर छोड़ने के लिए कहा. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक कंडोम पैकेट की तस्वीर शेयर की है, जिसे ट्रांसपेरेंट पिंक प्लास्टिक बैग में डिलीवर किया गया था. मेरे लिए हैरानी की बात यह है कि पैकेज को रिसेप्शनिस्ट के ठीक सामने खुले में रखा था. अब पूरा ऑफिस शायद सोच रहा होगा कि मैं काम पर सेग करता हूं!"
'अपनी शर्मिंदगी दूसरों को बांटों'
Reddit पर कुछ घंटे पहले शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 8,700 से ज़्यादा अपवोट मिले हैं. साथ ही, कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक रेडिट यूजर ने कहा अपनी शर्मिंदगी अपने साथ काम करने वालों को बांटें. दूसरे यूजर ने लिखा-सही दिमाग वाला कौन काम पर कंडोम ऑर्डर करेगा? वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऑफिस में फ्रंट डेस्क पर स्टाफ़ के साथ कंडोम ऑर्डर करने से POSH पॉलिसी अप्लाई हो जाएगी. अगर इसे रिसीव करने वाला व्यक्ति कंफर्टेबल महसूस नहीं करता है.