...तो ससुर पोते की डिमांड पर करते हैं सेक्स की मांग; बहु ने रिटायर्ड अधिकारी पर क्या- क्या लगाया आरोप
पुणे में एक महिला ने अपने रिटायर्ड पुलिस उपायुक्त ससुर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि पति बच्चे पैदा करने में असमर्थ हैं, लेकिन ससुर पोते की डिमांड के बहाने उनसे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे. महिला ने पति और सास पर भी दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच पुलिस कर रही है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.;
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पूर्व पुलिस उपायुक्त ससुर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि रिटायर्ड अधिकारी ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति और सास पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का आरोप है कि उनका पति बच्चों को जन्म देने में असमर्थ हैं. महिला का कहना है कि इसके बावजूद परिवार ने ससुर के जरिए बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया. महिला ने यह भी कहा कि डॉक्टर से सलाह लेने, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट या गोद लेने पर विचार करने की बजाय उनपर लगातार दबाव डाला गया.
जबरन कमरे में घुसने के आरोप
महिला ने अपने पूर्व पुलिस अधिकारी ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि ससुर बिना अनुमति के उनके कमरे में आते थे और परिवार के पोते की इच्छा पूरी करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने पर दबाव डालते थे. इस मामले में आरोपी परिवार ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हनीमून पर हुआ खुलासा
महिला ने पुलिस में बताया कि उनकी शादी करीब 5 महीने पहले हुई थी और शादी के 15 दिन बाद वह महाबलेश्वर हनीमून पर गए थे. महिला ने आरोप लगाया कि इस यात्रा के दौरान उनके और पति के बीच कभी शारीरिक संबंध नहीं बने. महिला का कहना है कि पति ने कथित नपुंसकता के कारण शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया. महिला ने पुलिस में कहा, "ससुर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे और कई मौकों पर मेरे कमरे में आ गए."