Shikara ride: डल झील और खूबसूरत वादियां! अब Uber app पर होगी शिकारा की बुकिंग
Shikara ride on Dal Lake with Uber app: उबर शिकारा भारत में राइड-हेलिंग ऐप की पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस है और इसमें शिकारा सवारी के लिए प्री-बुकिंग और यात्रा बीमा जैसी सुविधाएं शामिल हैं.;
Shikara ride on Dal Lake with Uber app: कश्मीर की खूबसूरत वादियां हो और डल झील पर शिकारा की सवारी, तो जिंदगी हसीन हो जाती है. हर कोई इस खास मोंमेट को एन्जॉय करना चाहता है. इसके लिए Uber app खास पेशकश कर रहा है, जिसके तहत आप पहले से ही शिकारा की प्री-बुकिंग कर सकेंगे.
उबर ने भारत में अपनी पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की है. इसकी शुरूआत कश्मीर के डल झील से की गई है. उबर शिकारा नाम की इस सेवा का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में शिकारा चालकों के लिए जमीनी स्तर पर आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देते हुए पर्यटन अनुभव को बढ़ाना है.
डल झील पर पहली बार उबर रिजर्व
वेनिस जैसे यूरोपीय शहरों में इस तरह की वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस के साथ, यह राइड-हेलिंग ऐप का एशिया में पहली सेवा है. इस पहल में उबर रिजर्व के माध्यम से प्री-बुकिंग और यात्रा के लिए यात्रा बीमा जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं, जो डल झील शिकारा के लिए पहली बार है.
इन स्लॉट्स में होगी बुकिंग
बुकिंग 15 दिन पहले या कम से कम 12 घंटे पहले की जा सकती है. ये बुकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एक घंटे के स्लॉट के लिए होगा. प्रत्येक सवारी में अधिकतम चार यात्री बैठ सकते हैं और यह शिकारा घाट नंबर 16 से रवाना होगी.
उबर शिकारा बुकिंग पर कोई शुल्क नहीं लेगा, जिससे पूरा किराया सीधे ड्राइवरों को जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'पूरी राशि शिकारा ड्राइवरों को जाएगी, जिससे जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए अतिरिक्त आर्थिक अवसर पैदा होंगे.'
टेक्नोलॉजी और परंपरा का मेल
उबर ने शुरुआत में सात शिकारों के साथ सेवा शुरू की और मांग के आधार पर बेड़े का विस्तार करने की योजना बनाई है. उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा, 'उबर शिकारा, यात्रियों को शिकारा की सवारी का एक सहज अनुभव देने के लिए टेक्नोलॉजी और परंपरा को मिलाने का हमारा प्रयास है. हमें इस अनुभव को बनाने, पहुंच बढ़ाने और कश्मीर के लुभावने यात्रा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर गर्व है.'