पापा कल मेरा परफॉर्मेंस TV या Youtube पर जरूर देखना... एयर शो के वीडियो खोजते समय पिता को मिली तेजस क्रैश की खबर
दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट क्रैश में विंग कमांडर नमन स्याल की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया, पर सबसे गहरा सदमा उनके पिता जगन्नाथ स्याल को लगा, जिन्होंने YouTube पर ही दुर्घटना की खबर देखी. एक दिन पहले बेटे ने उनसे अपनी परफॉर्मेंस देखने को कहा था. शाम 4 बजे वीडियो खोजते हुए अचानक क्रैश की सूचना आई और कुछ देर बाद छह वायुसेना अधिकारी घर पहुँचे. NDA से 2009 में एयरफोर्स ज्वाइन करने वाले नमन के माता-पिता इस समय कोयंबटूर में बहू और 7 वर्षीय पोती के साथ हैं.;
दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया, लेकिन इस घटना ने सबसे गहरा घाव उस पिता के दिल में छोड़ा, जिसने यह दुखद समाचार YouTube पर अचानक देखते ही पाया. The Indian Express में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले जगन्नाथ स्याल, जो विंग कमांडर नमन स्याल के पिता हैं, अपने बेटे का प्रदर्शन देखने के लिए YouTube पर वीडियो खोज रहे थे-लेकिन अगले ही कुछ सेकंड में उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई.
नमन स्याल के पिता बताते हैं कि उन्होंने अपने बेटे से सिर्फ एक दिन पहले बात की थी. बेटे ने कहा था. 'कल मेरा प्रदर्शन देखना, टीवी या YouTube पर ज़रूर देखना.” लेकिन जब शाम करीब 4 बजे जगन्नाथ स्याल YouTube पर एयर शो की लाइव अपडेट्स देख रहे थे, तभी तेजस के क्रैश की खबर उनके सामने आई. कुछ ही देर में एयर फोर्स के छह अधिकारी उनके घर पहुंचे और उनकी सबसे बड़ी आशंका सच साबित हो गई.
'कल ही बात हुई थी… आज YouTube पर बेटे की मौत की खबर दिखी'-पिता की दर्दनाक कहानी
जगन्नाथ स्याल, जो एक रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल हैं, टूटे हुए शब्दों में बताते हैं कि मैंने कल ही नमन से बात की थी. उसने कहा था कि उसकी परफॉर्मेंस YouTube या TV पर ज़रूर देखूं. आज जब मैं एयर शो के वीडियो ढूंढ रहा था, तभी क्रैश की खबर सामने आई. मैंने तुरंत अपनी बहू को कॉल किया… थोड़ी देर बाद छह वायुसेना अधिकारी घर आ गए, और मुझे समझ आ गया कि कुछ बहुत बुरा हुआ है.”
कोयंबटूर में शहीद नमन के घर पहुँचे माता-पिता
नमन के माता-पिता इस समय कोयंबटूर में हैं. उन्होंने बताया कि वे दो हफ्ते पहले ही अपने गांव पटियालकड़ (कांगड़ा) से कोयंबटूर आए थे ताकि अपने 7 वर्षीय पोती आर्या का ध्यान रख सकें. उनकी बहू, जो खुद भी विंग कमांडर हैं, इन दिनों कोलकाता में ट्रेनिंग पर हैं.
NDA पास कर 2009 में ज्वाइन की थी वायुसेना – बचपन से ही बड़ा सपना
जगन्नाथ स्याल बताते हैं कि नमन ने 2009 में NDA पास कर सेना ज्वाइन की थी. उसने प्राइमरी स्कूल डलहौज़ी, आर्मी पब्लिक स्कूल योएल कैंट धर्मशाला और सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से पढ़ाई की थी. पढ़ाई में बेहतरीन था और जीवन में ऊंचा उड़ने का सपना देखता था… यह हादसा हमें अंदर से तोड़ गया.”
देश ने खोया एक बहादुर फाइटर पायलट, परिवार ने खोया अपना आसमान
दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश ने देश को एक जांबाज़ पायलट से वंचित कर दिया. लेकिन नमन स्याल का परिवार जिस सदमे से गुज़र रहा है, उसकी कल्पना भी मुश्किल है. एक दिन पहले तक पिता अपने बेटे की उड़ान देखने की खुशी में थे…और अगले दिन उसी उड़ान का अंत YouTube पर देखना पड़ा.