कितना खतरनाक है साइक्लोन 'दाना'? अलर्ट पर ओडिशा, बंगाल और बिहार-झारखंड, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

Cyclone Dana: साइक्लोन 'दाना' से होने वाले नुकसान को लेकर ओडिशा में एनडीआरएफ की 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 14 टीमें तैयार हैं. इस लेकर राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके गुरुवार शाम को ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर द्वीप से टकराने की संभावना है.;

Cyclone Dana
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Cyclone Dana: साइक्लोन 'दाना' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल को अलर्ट पर रखा गया है. ये गुरुवार यानी 24 अक्टूबर रात और शुक्रवार को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से टकराने वाला है. दोनों राज्यों ने साइक्लोन से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NSRF) की टीम को लगाया गया है और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को बंद कर दिया गया है.  

तूफान के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव क्षेत्र बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे साइक्लोन तूफान 'दाना' में बदल जाएगा और यह ओडिशा के पारादीप से करीब 560 किलोमीटर और सागर द्वीप से 630 किलोमीटर दूर केंद्रित है.

120 km/h होगी हवा की रफ्तार

मौसम विभाग ने ये भी बताया कि यह गुरुवार सुबह तक एक गंभीर साइक्लोन तूफान में बदल जाएगा और गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसमें ओडिशा के सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है, जहां भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज हवाएं चलेंगी.

प्रीमियम समेत 150 ट्रेनें रद्द

भीषण साइक्लोन तूफान को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस/यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रद्द की गई ट्रेनों में प्रीमियम ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.



ओडिशा और बंगाल में साइक्लोन 'दाना' को लेकर की गई तैयारी-

साइक्लोन 'दाना' से पहले ओडिशा में सेना, नौसेना और तटरक्षक बल की अतिरिक्त बचाव और राहत टीमों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को भी तैयार रखा गया है. भारतीय तटरक्षक बल (ICJ) ने मछुआरों और नाविकों को चेतावनी और सुरक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया और ओडिशा के पारादीप में हेलीकॉप्टर और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

एनडीआरएफ की 20 टीमों के अलावा ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ODRAF) की 51 टीमे और 178 अग्निशमन सेवा टीमों को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. एक बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 14 जिलों के 3,000 गांवों से 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है. इस दौरान ओडिशा के 14 जिलों में बुधवार से शुक्रवार तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि बच्चों को पानी, भोजन और दूध तथा घायल लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 5,000 से अधिक राहत केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगभग 10 लाख लोगों के निकाले जाने की उम्मीद है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने साइक्लोन 'दाना' को लेकर मंगलवार को राज्य के सात जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साइक्लोन के कारण पश्चिम बंगाल के सात जिलों में बुधवार से शनिवार तक स्कूल बंद रहेंगे . राज्य में साइक्लोन 'दाना' से प्रभावित होने वाले जिलों में दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के साथ-साथ तटीय इलाकों और पड़ोसी जिले जैसे पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, झारग्राम और हुगली शामिल हैं.

Similar News