Aaj ki Taaza Khabar: 'क्रिकेटरों के साथ रील्स बनाने में बिजी थी सरकार' भगदड़ पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, पढ़ें 4 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 4 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भगदड़ पर सियासत की एंट्री!
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ अब सियासी रंग ले चुकी है. भगदड़ में कई लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद बीजेपी और जेडीएस ने कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला है. विपक्ष ने राज्य सरकार को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि भीड़ प्रबंधन में भारी चूक हुई, जिससे यह हादसा हुआ.
RCB जश्न में मातम: डिप्टी सीएम शिवकुमार बोले - “कार्यक्रम 10 मिनट में समाप्त किया, स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी”
बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुए कार्यक्रम में मची भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से बात की है. बाद में अस्पताल भी जाऊंगा, लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल में लगे हैं. कितने लोग घायल हुए हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. कार्यक्रम को हमने छोटा कर दिया था और 10 मिनट में समाप्त कर दिया. लाखों लोग जमा हुए थे. हम स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.” उल्लेखनीय है कि यह भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई, जहां लाखों की भीड़ RCB टीम की झलक पाने उमड़ी थी.
नितेश राणे का तीखा हमला, बोले- ठाकरे सरनेम का हक नहीं रहा
नागपुर से भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि "उन्हें अपना सरनेम बदलकर आदित्य 'खान' या 'शेख' रख लेना चाहिए." राणे ने कहा कि "अगर बालासाहेब ठाकरे का पोता इस तरह के बयान देता है, तो उसे 'ठाकरे' उपनाम इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं है." यह विवादित बयान ऐसे समय आया है जब शिवसेना (उद्धव गुट) और भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान चरम पर है. राणे का इशारा आदित्य ठाकरे के हालिया राजनीतिक बयानों की ओर था, जो कथित तौर पर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से विपरीत माने जा रहे हैं.
RCB की जीत पर मातम! बेंगलुरु स्टेडियम के बाहर भीड़ में मची भगदड़, 3 की मौत की आशंका
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के जश्न ने बेंगलुरु में दर्दनाक मोड़ ले लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस की भारी भीड़ विदान सौधा के बाहर जुटी थी, जहां टीम को कर्नाटक सरकार की ओर से सम्मानित किया जाना था. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 3 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है और दर्जनों घायल हैं. RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने उमड़े हजारों लोग सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए स्टेडियम और उसके आसपास उमड़ पड़े. शुरुआती जांच में बताया गया कि पुलिस बल कम था और बैरिकेडिंग टूटने के बाद भगदड़ हुई.
"सेना को बदनाम करने की आज़ादी नहीं": राहुल गांधी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की फटकार
भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिए गए विवादित बयान के मामले में लखनऊ की एक अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी. हाई कोर्ट ने साफ कहा, "संविधान का अनुच्छेद 19(1)(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन यह अधिकार सीमित है और इसमें भारतीय सेना को बदनाम करने की आज़ादी शामिल नहीं है."
अक्टूबर 2026 से शुरू होगी जातीय जनगणना, पहाड़ी राज्यों से होगी शुरुआत, मार्च 2027 से दूसरा चरण
भारत में जातीय जनगणना की प्रक्रिया अक्टूबर 2026 से शुरू होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआत पहले पहाड़ी राज्यों से की जाएगी. उसके बाद मार्च 2027 में दूसरा चरण शुरू होगा. केंद्र सरकार ने इसे सामाजिक न्याय और नीतिगत योजनाओं की मजबूत नींव बताया है, जबकि विपक्ष इसे ऐतिहासिक पहल मान रहा है. जातीय आंकड़ों से न केवल आबादी का नया सामाजिक ढांचा सामने आएगा, बल्कि आरक्षण, कल्याणकारी योजनाओं और संसाधनों के वितरण पर भी असर पड़ने की संभावना है. यह जनगणना 1951 के बाद पहली बार जाति आधारित डाटा संग्रह का बड़ा कदम है.
असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान: पाकिस्तान ने रचा पहलगाम हमला, TRF सिर्फ दिखावा है
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी अगुवाई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने चार देशों का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत का पक्ष मजबूती से रखा और पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता को उजागर किया. हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने बताया कि जिन देशों का उन्होंने दौरा किया, उनमें से सभी या तो OIC (Organisation of Islamic Cooperation) के सदस्य हैं या Gulf Cooperation Council (GCC) का हिस्सा. ओवैसी ने बताया, "हमने वहां Pahalgam आतंकवादी हमले का ज़िक्र प्रमुखता से किया. हमने इन देशों को बताया कि 'The Resistance Front' (TRF) कोई अचानक बना संगठन नहीं है, बल्कि ये लश्कर-ए-तैयबा का ही नया नाम है. भारत ने पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1262 के तहत यह बात स्पष्ट कर दी थी." उन्होंने आगे कहा, “हमने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की 15 अप्रैल की भड़काऊ स्पीच का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने खुलेआम भारत के खिलाफ कट्टरपंथी भाषा का इस्तेमाल किया. हमने समझाया कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, और अब वक्त है कि इस पर वैश्विक इस्लामी और खाड़ी देशों को गंभीर रुख अपनाना चाहिए.” इस दौरे को ओवैसी ने "राजनयिक स्तर पर एक मजबूत भारतीय जवाब" बताया और कहा कि भारत के मुस्लिम नेताओं की विदेशों में भूमिका यह दिखाती है कि देश की विविधता ही इसकी ताकत है.
आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को ADB से 800 मिलियन डॉलर का बेलआउट, भारत के विरोध के बावजूद मंजूरी
भारत के तीखे विरोध के बावजूद एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने पाकिस्तान को 800 मिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज मंजूर कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को फंडिंग देने और उन्हें संरक्षण देने के गंभीर आरोप लंबे समय से लगे हैं. भारत ने ADB और अन्य वैश्विक वित्तीय संस्थाओं को स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक मदद उसे और अधिक आतंक फैलाने का साहस देगी. ADB का यह पैकेज दो हिस्सों में बंटा है - 300 मिलियन डॉलर की पॉलिसी-बेस्ड लोन और 500 मिलियन डॉलर की प्रोग्राम-बेस्ड गारंटी. इस रकम का उद्देश्य पाकिस्तान की लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना बताया गया है, लेकिन भारत की आपत्ति यह रही कि ये फंड आखिरकार आतंकी नेटवर्क को ही फायदा पहुंचा सकते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान को इससे पहले IMF से भी 1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹8,500 करोड़) का बेलआउट मिला था.
अपने चैंपियंस की एक झलक पाने के लिए बेंगलुरु में विधानसभा के बाहर जुटे फैंस
IPL 2025 की चैंपियन टीम Royal Challengers Bengaluru (RCB) का जश्न पूरे कर्नाटक में जोरों पर है. मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला IPL खिताब जीतने वाली RCB टीम के स्वागत के लिए आज बेंगलुरु स्थित विधान सौधा के बाहर हजारों फैंस उमड़ पड़े. RCB की विजेता टीम को कर्नाटक सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. जैसे ही यह खबर फैली कि टीम विधान सौधा पहुंचेगी, फैंस सुबह से ही तिरंगा और RCB के झंडे लिए भारी संख्या में वहां जुटने लगे. पूरे इलाके में जश्न का माहौल है - ढोल, बैंड, नारे और जयकारों से विधानसभा परिसर गूंज रहा है.
यूपी: IRS गौरव गर्ग से मारपीट करने वाले IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
उत्तर प्रदेश में तैनात IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही सहयोगी अधिकारी गौरव गर्ग से मारपीट की. मामले की गंभीरता को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर गंभीर विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया. इस घटना से राजस्व विभाग की साख को गहरा आघात पहुंचा है.