RCB जश्न में मातम: डिप्टी सीएम शिवकुमार बोले -... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'क्रिकेटरों के साथ रील्स बनाने में बिजी थी सरकार' भगदड़ पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, पढ़ें 4 जून की बड़ी खबरें
RCB जश्न में मातम: डिप्टी सीएम शिवकुमार बोले - “कार्यक्रम 10 मिनट में समाप्त किया, स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी”
बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुए कार्यक्रम में मची भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से बात की है. बाद में अस्पताल भी जाऊंगा, लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल में लगे हैं. कितने लोग घायल हुए हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. कार्यक्रम को हमने छोटा कर दिया था और 10 मिनट में समाप्त कर दिया. लाखों लोग जमा हुए थे. हम स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.” उल्लेखनीय है कि यह भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई, जहां लाखों की भीड़ RCB टीम की झलक पाने उमड़ी थी.
Update: 2025-06-04 13:18 GMT