जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह लागू हो चुका है संविधान, पढ़ें पीएम मोदी की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस कठिन समय में भी संविधान ने देश को समाधान का मार्ग दिखाया. आज जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान पूरी तरह लागू हो चुका है और वहां पहली बार संविधान दिवस मनाया गया है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमारे वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान ने हर चुनौती का समाधान प्रस्तुत किया है.
पीएम मोदी ने आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस कठिन समय में भी संविधान ने देश को समाधान का मार्ग दिखाया. आज जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान पूरी तरह लागू हो चुका है और वहां पहली बार संविधान दिवस मनाया गया है.
भाषण की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वह देश है जो हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देता है और जन औषधि केंद्रों पर दवाएं 80% छूट पर उपलब्ध है.
- प्रधानमंत्री ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संकल्प दोहराया कि हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
- पिछले 10 वर्षों में 53 करोड़ से अधिक भारतीयों के बैंक खाते खुले हैं, जिनके लिए बैंक की पहुंच एक सपना था.
- 4 करोड़ भारतीयों को पक्के घर मिले हैं, जो पीढ़ियों से बेघर थे. साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, जो वर्षों से अपने घर में गैस की सुविधा का इंतजार कर रही थीं.
- आज देश में नागरिकों के जीवन को सरल बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. एक समय था जब पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को यह साबित करने के लिए बैंक जाना पड़ता था कि वे जीवित हैं. लेकिन अब उन्हें घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध है.
- आज भारत वह देश है जो हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करता है. साथ ही, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा देता है.