'ये सस्ता पीआर स्टंट है' कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का PM मोदी पर पलटवार, बताया BJP का Full Form
हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास की गति और राजकोषीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अब कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एनडीए की 100 दिन की योजना को 'सस्ता पीआर स्टंट' बनाता है.;
Mallikarjun Kharge vs Pm Modi: देश में पिछले कुछ दिनों से भाजपा और कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को चुनावी वादों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. जिसके बाद से कांग्रेस तिलमिला गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए की 100 दिन की योजना को 'सस्ता पीआर स्टंट' बनाता है.
बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही एनडीए सरकार पर शासन करने के लिए झूठ, छल, धोखाधड़ी, लूट और प्रचार पर निर्भर रहने का भी आरोप लगाया. खरगे ने कहा कि बीजेपी में 'B' का मतलब Betrayal (विश्वासघात) है, जबकि 'J' का मतलब जुमला है.
BJP के झूठ का पर्दाफाश-खरगे
खरगे ने पीएम मोदी ने पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 मई, 2024 को, आपने यह भी दावा किया कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से इनपुट लिए हैं. लेकिन पीएमओ में दायर आरटीआई ने विवरण देने से इनकार कर दिया. जिससे आपके झूठ का पर्दाफाश हो गया! मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि प्रति वर्ष 1 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ? भारत की बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठी भर नौकरियों के लिए खाली होती हैं, वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है?
पेपर लीक पर उठाए सवाल
खरगे ने हाल-फिलहाल में हुए पेपर लीक मामलों को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सात साल में 70 पेपर लीक का जिम्मेदार कौन है? पीएसयू में हिस्सेदारी बेचकर 5 लाख सरकारी नौकरियां किसने छीनी? घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है? खरगे ने कहा कि आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रुपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख का कर्ज है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास की गति और राजकोषीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों से किए गए कांग्रेस के वादे अधूरे रह गए, जो इन राज्यों की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है. मोदी ने एक्स पर लिखा, "कांग्रेस पार्टी को यह एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या असंभव है. अब वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं."