हल्की बारिश और सर्द हवाओं से Delhi NCR में बढ़ी ठंड, क्या है पूरे उत्तर भारत का हाल?
Weather 23rd Dec: इस समय देशभर में ठंड बढ़ चुकी है और आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है. शीतलहर और बारिश के कारण ठिठुरन और बढ़ेगी, खासकर उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में. सभी को मौसम के बारे में जानकारी रखना चाहिए . वहीं कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है.;
Weather 23rd Dec: भारत के विभिन्न हिस्सों में इस समय सर्दी का प्रकोप जारी है. खासकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जो पहाड़ों से प्रभावित हैं, जहां बर्फबारी का असर साफ रूप से दिखाई दे रहा है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में ठंडी हवाओं और शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट आ रही है, और कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है. आइए जानते हैं, आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में बढ़ेगी शीतलहर और धुंध
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. इस दौरान धुंध की स्थिति भी बढ़ सकती है, जिससे शीतलहर और भी तेज हो सकती है. सुबह के समय दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, 23 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हल्की बारिश का भी अनुमान है. यह बारिश ठंड को और ज्यादा बढ़ा सकती है.
इन राज्यों में अलर्ट जारी
ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, और हरियाणा के बड़े हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ सकती है. इस दौरान दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन क्षेत्रों में हो रही बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि हाल ही में तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा ओडिशा, तटीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में 23, 24 और 27 दिसंबर को कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड और अधिक बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 27 दिसंबर 2024 को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता और तापमान में और गिरावट हो सकती है.