बर्फबारी से ठंड का कहर: पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक फैला ठंड का प्रकोप, जानें दिल्ली का हाल

Weather 6 Jnauary : पहाड़ पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इवाकों में पड़ रहा है. आज तो वैसे दिल्ली के निवासियों को कोहरे से आराम है, लेकिन कल फिर वापस लौटने के अनुमान है. लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.;

( Image Source:  © Saqib Majeed....x )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Jan 2025 8:08 AM IST

Weather 6 Jnauary : पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का सीधा असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिख रहा है. कश्मीर, हिमाचल, और उत्तराखंड में ऊंचे पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. इसकी वजह से दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं, और कई इलाकों में कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई है.

आज, 6 जनवरी 2025, को दिल्ली के लोगों को कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना जताई है. कल से एक बार फिर घने कोहरे का दौर लौट सकता है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ में तापमान गिरकर न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मंगलवार से कोहरे और धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का हाल

कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला तेज हो गया है. बडगाम, कुलगाम, बांदीपोरा, और गुलमर्ग जैसे स्थान बर्फ की चादर से ढके हैं. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड में औली जैसे स्थानों पर पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है, जहां बर्फबारी ने दृश्य को और खूबसूरत बना दिया है.

बर्फबारी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना भी है. यह बर्फबारी जहां पर्यटकों के लिए आनंददायक है, वहीं स्थानीय लोगों के लिए कठिनाई भी लेकर आई है.

बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. पटना और नोएडा जैसे स्थानों पर छोटी कक्षाओं के छात्रों को छुट्टी दी गई है.

Similar News