हद हो गई! शादी के कार्ड पर भी CM योगी का नारा, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
गुजरात में BJP कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर CM योगी के बटोगे तो कटोगे का नारा छपवाया. कार्यकर्ता का कहना है कि ऐसा इसलिए क्या है. क्योंकी लोगों को जाग्रुक और PM मोदी के सफाई के संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए इस नारे को कार्ड पर छपवाया है.;
उत्तर प्रदेश के CM योगी का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' इन दिनों चर्चा में है. दुकानों से लेकर चुनावी रैलियों में इस नारे को जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं इस नारे की इतनी चर्चा हुई कि गुजरात में एक शादी के कार्ड पर भी इसे छपा हुआ पाया गया. दरअसल BJP के कार्यकर्ता के भाई की शादी है. कार्यकर्ता ने अपनी भाई की शादी के कार्ड पर CM योगी का यह नारा छपवाया था. लेकिन सोशल मीडिया पर अब इसकी खूब चर्चा हो रही है.
कार्यकर्ता ने न केवल यह नारा बल्कि इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यंत्री योगी आदित्यानाथ की फोटो भी कार्ड पर छपवाई है. एक ओर फोटो तो दूसरी ओर योगी का यह नारा उस कार्ड पर दिखाई दे रहा है.
चार्चाओं में आई शादी
सोशल मीडिया पर यह शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने पोस्ट में इस नारे और शादी के कार्ड का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल फोटो पर CM योगी और PM मोदी की फोटो के साथ कवर पेज भी दिया गया है. कवर पेज पर रामलला की तस्वीर लगाई गई. बता दें कि BJP कार्यकर्ता के भाई की शादी इसी 23 नंवबर की है. लेकिन शादी इस समय इस नारे के कारण खूब चर्चाओं में आ चुकी है.
हरियाणा चुनाव के लिए दिया था नारा
दरअसल CM योगी आदित्यानाथ ने हरियाणा चुनाव में हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था. लेकिन अब इसका इस्तेमाल महाराष्ट्र, झारखंड में होने वाले चुनाव के लिए भी खूब इस्तेमाल में लिया जा रहा है. वहीं जब इसपर कार्यकर्ता से सवाल किया गया तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को जाग्रुक और PM मोदी के सफाई के संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए इस नारे को कार्ड पर छपवाया है.
PM मोदी ने दिया नारा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान PM मोदी ने एक नारा दिया. उन्होंने कहा कि 'एक हैं, तो सेफ हैं' इस नारे के साथ उन्होंने एकता के संदेश की बात कहते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जाति के नाम पर लड़वाना चाहती हैं. कांग्रेस नहीं चाहती SC/ST और OBC प्रगति करें. इसलिए याद रखें 'एक हैं तो सेफ हैं'.