'अरे मां तो सबकी मरती है'! UCO बैंक के कर्मचारी ने मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप, छुट्टी कैंसिल की और...
UCO Bank: चेन्नई के यूको बैंक के एक सीनियर अधिकारी पर कर्मचारी से अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने लिखा कि इस जोनल हेड ने कर्मचारियों और ब्रांच हेड के लिए डर और प्रेशर का माहौल बना दिया है, उन्हें प्रोफेशनल नहीं बल्कि नौकर की तरह ट्रीट किया जा रहा है.;
UCO Bank: नौकरी करना अब लोगों की जरूरत से ज्यादा मजबूरी बनती जा रही है. वर्क प्लेस पर टॉक्सिक माहौल से हर कोई परेशान है. हेल्थ खराब हो या घर में कोई काम ऑफिस से छुट्टी मिलना मुश्किल हो जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
चेन्नई के यूको बैंक (UCO Bank) के एक सीनियर अधिकारी पर कर्मचारी से अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि यूको बैंक के एक कर्मचारी ने बैंक के मैनेजर को ईमेल भेजकर चेन्नई जोन के जोनल हेड की की शिकायत की है.
कर्मचारी ने भेजा मेल
कर्मचारी ने ईमेल में लिखा कि चेन्नई जोनल हेड के अमानवीय और टॉक्सिक व्यवहार के संबंध में शिकायत. इसमें आर.एस. अजित पर आरोप लगाया कि वह अमानवीय, अनप्रोफेशनल और टॉक्सिक हैं. उन्होंने लिखा कि इस जोनल हेड ने कर्मचारियों और ब्रांच हेड के लिए डर और प्रेशर का माहौल बना दिया है, उन्हें प्रोफेशनल नहीं बल्कि नौकर की तरह ट्रीट किया जा रहा है.
शिकायत में बताया गया कि जोनल हेड तानाशाही, अपमानजनक और संवेदनाहीन हैं. जैसे- हेड ने एक कर्मचारी को मां के निधन पर भी उन्होंने छुट्टी नहीं दी. उन्हें कहा गया, सभी की मां मरती है. ड्रामाटिक मत बनो, प्रैक्टिकल बनो. तुरंत जॉइन करो, नहीं तो मैं LWP लगाऊंगा.
ऑफिस आने पर बनाया दबाव
व्यक्ति ने ईमेल में अपनी दूसरी शिकायत में कहा कि एक की मां ICU में थीं, तो पहले ही पूछा गया कि वे कब वापस कार्यालय आएंगे, उसके बाद ही उनकी छुट्टी मंजूर की जाएगी. वहीं एक अधिकारी की पत्नी की अस्पताल में भर्ती होने पर भी जोनल हेड ने उनकी छुट्टी की रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया.
यूजर्स का रिएक्शन
ईमेल का स्क्रीनशॉर्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, बिना इंसानियत के डिसिप्लिन. नियम छुट्टी कंट्रोल कर सकते हैं, क्रूरता को नहीं. जब अधिकारी इसे भूल जाते हैं, अनुशासन खत्म और तब परेशानी होने लगती है. दूसरे ने कहा, इन लोगों की भाषा केवल वही समझते हैं, तुरंत वही रिक्शन जवाब देते हैं. ये
कई लोगों ने आरबीआई, वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर ऐसे व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि, यूको बैंक या चेन्नई जोनल ऑफिस ने अभी तक इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक रिक्शन नहीं दिया है.