मां मेरे साथ गलत हो रहा है... 13 साल की बेटी होती रही 12 लोगों की हवस का शिकार, महिला ने सच जानकर भी किया इग्नोर

Chennai News: पल्लवरम में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ 12 लोगों ने रेप किया. पीड़िता को बार-बार हवस का शिकार बनाया गया. उसने अपनी मां को अपनी आपबीती बताई तो महिला ने अनसुना कर दिया. अब बच्ची के गर्भवती होने के बाद सच सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और बच्ची की मां के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Dec 2025 5:29 PM IST

Chennai News: चेन्नई से एक दिन दहलाने वाला सामने आया है. पल्लवरम में एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ कई बार रेप होता रहा और उसकी सच जानने के बाद भी चुप रही. बहुत समय बीतने के बाद खुलासा हुआ और अब मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

जानकारी के अनुसार, पल्लवरम निवासी बच्ची के पेट में अचानक दर्द हुआ. जब उसकी मां उसे चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल लेकर गई तो पता चला कि वह गर्भवती है. फिर बच्ची के अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बचाया.

12 आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के साथ बलात्कार की खौफनाक वारदात को जानने के बाद, अस्पताल प्रशासन ने पल्लवरम पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद रेप केस में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 5 नाबालिग हैं. सभी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया.

आरोपियों में नंदकुमार (19), संजय (18), संजय कुमार (18), ईसा पल्लवरम निक्सन (22), मुदिचुर सूर्या (22) और 7 नाबालिग शामिल हैं. जांच में पता चला कि पीड़िता ने मां को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया था, लेकिन वह चुप रही थी. इसलिए पुलिस ने मां के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. नाबालिग आरोपियों सुधार गृह भेजा गया है. वहीं पीड़िता को सरकारी कल्याण केंद्र में इलाज के लिए रखा गया है.

क्या है मामला?

पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़िता के माता-पिता नौकरी करते हैं. इस दौरान बच्ची हमेशा घर में अकेली रहती थी. एक नाबालिग उसके घर पानी की बोतल देने हमेशा आया करता था. एक दिन बच्ची को अकेले देख, उसने उसके साथ रेप किया. बच्ची ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया, लेकिन महिला चुप रही. अब क्या था, आरोपी की हिम्मत बढ़ गई.

वह अपने दूसरे दोस्त को लेकर पीड़िता के घर आया और दोनों ने इसका बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी आने लगे, बच्ची मां से शिकायत करती रही, लेकिन मां ने आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया और चुप रही. जब लड़की गर्भवती हुई को सच समाज के सामने आया.

Similar News