विपक्ष ने कहा- केंद्र की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहा था आयोग, BJP बोली- राहुल के खिलाफ हो सख्त एक्शन; EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मचा बवाल

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विपक्ष ने तीखे सवाल खड़े किए और कांग्रेस ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में नारियल और केले के चिप्स का उदाहरण देकर आयोग पर तंज कसा. आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों ने आयोग पर निष्पक्ष न होने और सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए, वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर झूठ फैलाने और अराजकता पैदा करने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. बिहार, झारखंड, कर्नाटक और दिल्ली समेत कई जगहों से नेताओं ने इस मुद्दे पर बयान दिए, जिससे 'वोट चोरी' विवाद और गहरा गया.;

( Image Source:  statemirrornews )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Aug 2025 8:30 PM IST

Election Commission vs Opposition : चुनाव आयोग (ECI) द्वारा रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के आरोपों को खारिज करने के बाद राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने आयोग पर 'सवालों से बचने' का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर झूठ फैलाने और अराजकता पैदा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने  वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर बोला हमला

कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर हमला बोला है. इस वीडियो में एक युवक को 8 बार वोट करते हुए देखा गया है. 

केरल कांग्रेस का व्यंग्य- 'नारियल के खोल' में EC का जवाब

केरल कांग्रेस ने एक्स (X) पर व्यंग्य करते हुए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'in a coconut shell' में समझाने की कोशिश की. पोस्ट में सवाल किया गया- “गाय का दूध पौष्टिक क्यों माना जाता है?” इसके बाद एक उलझा हुआ, बेतुका जवाब लिखकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा गया. लिखा गया, "गाय सुंदर है, जैसे ही जागती है उसका दूध निकालकर नारियल के पेड़ से बांध दिया जाता है. पेड़ 70 फीट ऊंचा होता है, नारियल गिरते हैं, तेल निकलता है और उसमें केले के चिप्स तले जाते हैं… वही हम शाम की चाय में खाते हैं.” कांग्रेस ने इस तंज के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि आयोग असली सवालों का जवाब नहीं दे रहा.

 “चुनाव आयोग संविधान से जन्मा है, लेकिन खुद संविधान नहीं है"

RJD सांसद मनोज झा ने कहा – “चुनाव आयोग संविधान से जन्मा है, लेकिन खुद संविधान नहीं है. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई अहम सवाल का जवाब नहीं मिला.” वहीं, CPI(M) सांसद डॉ. वी. शिवदासन ने आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया और कहा- जब प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी नियुक्ति करेंगे तो आयोग की स्वतंत्रता पर संदेह होगा.”

“बीजेपी के पास वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी है, कांग्रेस के पास क्यों नहीं”

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “बीजेपी के पास वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी है, कांग्रेस के पास क्यों नहीं? इसी मुद्दे को लेकर बिहार में ‘वोटर राइट्स यात्रा’ निकाली जा रही है.”

'65 लाख वोट डिलीट किए गए, लेकिन एक भी नया नाम नहीं जोड़ा गया'

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर (झारखंड) ने आयोग के बयान को "अस्पष्ट और अप्रासंगिक" करार दिया. वहीं, कर्नाटक मंत्री संतोष लाड ने आरोप लगाया कि बिहार में 65 लाख वोट डिलीट किए गए, लेकिन एक भी नया नाम नहीं जोड़ा गया.

 “चुनाव आयोग भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रहा है"

RJD नेता मृ्त्युंजय तिवारी (पटना) ने कहा, “चुनाव आयोग भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही आयोग सामने आया.”  उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा साफ़ दिख रहा है और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसे उजागर किया है. चुनाव आयोग को राजनीति नहीं करनी चाहिए... उनकी कथनी और करनी में साफ़ दिख रहा है कि उनका दोहरा चरित्र है.  इतने दिनों बाद आप जागे हैं और सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं."

बीजेपी का पलटवार- राहुल पर कड़ी कार्रवाई हो

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “राहुल गांधी झूठ बोलकर देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं. यदि वे सबूत नहीं देते तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो और उनकी सदस्यता तक रद्द हो सकती है.” उन्होंने यह भी कहा कि “यह बहुत अच्छा कदम है कि आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा मांगा है. जो संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए.”

कुल मिलाकर, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विपक्ष ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा है. मामला अब और गरमाता दिख रहा है.

Similar News