शॉल ओढ़कर आया आतंकी, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गुनहगार की CCTV फुटेज आई सामने

20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में निर्माण कंपनी के कर्मचारियों पर हुए आतंकवादी हमले की सीसीटीवी फुटेज में दो आतंकवादी दिखाई दिए, जिनके पास M4 कार्बाइन और AK-47 राइफल थी. यह पता चला है कि वे श्रमिकों के शिविर में करीब सात मिनट तक रुके रहे, जिसके परिणामस्वरूप डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हुई.;

( Image Source:  X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Oct 2024 9:29 AM IST

जम्मू- कश्मीर के गंदेरबल जिले में एक निर्माण कंपनी के कर्मचारियों पर 20 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले की CCTV फुटेज में दो आतंकवादी दिखाई दे रहे हैं जिनके पास एक अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन राइफल और एक AK47 है. यह पता चला है कि आतंकवादी घटनास्थल से भागने से पहले श्रमिकों के शिविर में करीब सात मिनट तक रुके. बीते 20 अक्टूबर की घटना ने डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हुई थी.

अब गंदेरबल आतंकवादी हमले के गुनहगार की पहली तस्वीर सामने आ रही है. बीते रविवार की शाम इस बड़े हमले को अंजाम देने वाला आतंकी हाथों में गन लिए दिखाई दे रहा है. तस्वीर सामने में आतंकी को हाथों में ऑटोमेटिक गन लेकर आतंकी परिसर में घुसते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी. 

गगनेर हमले का वीडियो सामने आया

गांदरबल आतंकी हमले में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था. आंतकियों ने जिल के गुंड क्षेत्र में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक शिविर में रह रहे मजदूरों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया था. खुद को शॉल से ढके हुए आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप पर गोलियां चलाई थी. सामने आई तस्वीर में भी आतंकी शॉल ओढे हुए हैं. आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया, जब मजदूर और अन्य कर्मचारी काम करके देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे.



सूत्रों के मुताबिक CCTV फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि आतंकवादियो ने गोलीबारी के समय एक ही वाहन पर ग्रेनेड फेंका. बताया जा रहा है चालक खुद को बचाने के लिए कूद गया लेकिन वाहन को आग लगा दी गई.

Similar News