CBSE 10 - 12वीं के एग्जाम की तैयारी के टिप्स, इन 10 बातों को किया फॉलो तो आएंगे अच्छे नंबर
CBSE Board Exams: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. इस बार 12 फरवरी से परीक्षा होने वाली है. स्कूलों को छात्रों के एडमिट कार्ड में डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. एडमिट कार्ड में स्टूडेंट का रोल नंबर, परीक्षा का नाम, जन्म तिथि, नाम, माता-पिता का नाम, एग्जाम सेंटर का नाम और कोड, विषय जैसी डिटेल दी गई है.;
CBSE Board Exams: दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. 10वीं औऱ 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम डेट शीट का छात्रों के साथ पैरेंट्स को भी इंतजार है. अब जानकारी के सामने आई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. इस दौरान परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी. डेटशीट देखकर बच्चे अपने सबजेक्ट के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने स्कूलों को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन करने को कहा है. सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जाएंगे, जिससे कोई बच्चा नकल न कर पाएं. प्रवेश के दौरान छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है, बिना इसके परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड जारी किया एडमिट कार्ड
सीबीएसई बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन करवाए गए छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी स्कूल मंगलवार 4 फरवरी से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (https://admissions.tmu.ac.in/) से छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में स्टूडेंट का रोल नंबर, परीक्षा का नाम, जन्म तिथि, नाम, माता-पिता का नाम, एग्जाम सेंटर का नाम और कोड, विषय जैसी डिटेल दी गई है.
फरवरी की परीक्षा के लिए दिशानिर्देश
प्रश्नों के उत्तर लिखने से पहले एक बार क्वेश्चन पेपर को पढ़ लें. प्रश्नों को सूत्र-आधारित, आसान या मुश्किल के रूप में वर्गीकृत करें. उन प्रश्नों को प्राथमिकता दें जिन्हें आप जल्दी से पूरा कर सकते हैं, और कठिन प्रश्नों के लिए अपने दृष्टिकोण की योजना बनाएं.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
सीबीएसई ने एग्जाम डेटशीट जारी कर दी है, लेकिन बच्चों के मन में एक ही सवाल है कि पास परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर आने चाहिए? 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों के अंकों को मिलाकर कम से कम 33 परसेंट मार्क्स आने चाहिए. वहीं 12वीं में भी स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों एग्जाम में अलग-अलग 33 फीसदी नंबर पास होने के लिए चाहिए. एक्सटर्नल एग्जाम मं 9-पॉइंट स्केल (A1 से E) का उपयोग किया जाता है. कक्षा 10वीं आंतरिक मूल्यांकन में 5-पॉइंट स्केल (A,B,C,D,E) का उपयोग किया जाता है.
कैसे करें एग्जाम की तैयारी?
- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए तैयारी करना बहुत जरूरी है. आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अच्छी परसेंट ला सकते हैं.
- सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं.
- क्लास में जो भी पढ़ाया गया उसका रिवीजन करते रहें.
- प्रश्नों के उत्तर लिखते समय शॉर्ट फॉर्म या एसएमएस लैंग्वेज का इस्तेमाल न करें.
- कटिंग या व्हाइटनर का इस्तेमाल न करें
- जिस प्रश्न का उत्तर लिख रहे हैं उसका नंबर सही लिखें.
- उत्तर लिखते समय पैराग्राफ के बजाय बुलेट पॉइंट का इस्तेमाल करें.
- साफ-सुथरी कॉपी लिखें ज्यादा काट-पीट न करें.
- डायग्राम भी साफ और स्पष्ट होना चाहिए.
- उत्तरों उदाहरण दें.
- उत्तरों को आसान भाषा में लिखें