पहली बार 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हुए सोने के दाम, इन वजहों से आसमान छू रही कीमतें
दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की हलचल को इस बढ़त का कारण माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने से ट्रेड वॉर की संभावना बढ़ी, जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको, चीन और संभवतः यूरोपीय संघ पर कड़े टैरिफ लगाने के फैसले के बाद वैश्विक बाजार में हलचल बढ़ गई है. इस फैसले के चलते संभावित टैरिफ युद्ध की आशंका गहराने लगी है, जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है. अमेरिका में सुरक्षित-हेवन संपत्तियों की मांग बढ़ने से निवेशकों ने सोने में अधिक निवेश करना शुरू कर दिया, जिससे भारत में सोने की कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई.
दिल्ली में आज सोने की कीमत में 400 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे यह 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बढ़ती मांग ने इस बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि रुपये में आई तेज गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की हलचल के चलते सोने की कीमतों में यह उछाल देखा गया है.
लगातार बढ़ रही हैं सोने-चांदी की कीमतें
शनिवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली और यह 400 रुपये की बढ़त के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले सत्र में यह 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमतें भी लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़ीं. आज चांदी 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले ट्रेडिंग सत्र में यह 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी. एमसीएक्स वायदा बाजार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध में 461 रुपये (0.56%) की तेजी आई, जिससे यह 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?
कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की व्यापार नीतियों और वैश्विक बाजार में बढ़ती अनिश्चितता के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों से डॉलर में मजबूती आई, जिससे निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया. अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाया है, जिससे व्यापार तनाव और बढ़ गया है. इसके अलावा, ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी है कि यदि वे डॉलर का विकल्प ढूंढने की कोशिश करेंगे तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा.