CBSE की साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की प्लानिंग, जानें क्या कहता है NEP नियम?

CBSE Board Exams Twice: केंद्र सरकार अब साल में दो बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम करा सकती है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीबीएसई अधिकारियों ने बैठक भी की. फिलहाल इस योजना के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया है. इसमें बच्चों और टीचर्स दोनों के सुझाव को शामिल किया जाएगा.;

( Image Source:  canva )

CBSE Board Exams Twice: स्टूडेंट लाइफ में बच्चों की सबसे बड़ी टेंशन बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाने की होती है. 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर ही हमारे आगे की पढ़ाई निर्भर होता है. अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों पर दबाव बढ़ जाता है. अब केंद्र सरकार ने इस बोर्ड एग्जाम के प्रेशर को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इसमें 'CBSE बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार' आयोजित करने पर चर्चा की गई. हालांकि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का ऑप्शन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार है. इसका उद्देश्य वार्षिक परीक्षा के दबाव को कम करना है.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि 'छात्रों के लिए तनाव मुक्त सीखने का माहौल बनाना सरकार का एक महत्वपूर्ण फोकस रहा है. यह परीक्षा सुधार और सुधार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 'सीबीएसई परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने' पर चर्चा की गई. इसके लिए ड्राफ्ट जल्द ही सीबीएसई तैयार करेगी. यह बदलाव एनईपी के प्रमुख प्रावधानों के कार्यान्वयन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. इससे छात्रों के बीच परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने में मदद करेगा.'

अब दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम?

नई एजुकेशन पॉलिसी में साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने का ऑप्शन मिलता है. 2024 में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2020 में पेश की गई एनईपी का एक उद्देश्य छात्रों पर पढ़ाई के स्ट्रेस को कम करना है. अगर इसे लागू किया जाता है, तो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अच्छे नंबर लाने ऑप्शन मिलेगा.

कई रिपोर्ट्स का दावा है कि CBSE 2026 से कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित करेगा. हालांकि, छात्रों और अधिकारियों व टीचर्स को इन विचार-विमर्शों कर ड्राफ्ट तैयार करने की सलाह जी जाती है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर (एक्स हैंडल) पर नजर रख सकते हैं. दो बार परीक्षाएं होने से बच्चे आराम से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे उनके पहले की तरह ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Similar News