10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव; मैदान में प्रियंका गांधी समेंत 31 दिग्गज
आज 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. दरअसल 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधानसभा सीटें सिर्फ इसलिए खाली हों गई क्योंकि इन सीटों के उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनावों में जीत हासिल कर ली. वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है.;
By Election Live 2024: देश के 10 राज्यों में बुधवार यानी 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले जनता के कई बड़े वादे किए थे. अब देखना यह होगा कि लोग किस पार्टी को अपना वोट देते हैं. आज सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हो रही है. वहीं 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. दरअसल 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधानसभा सीटें सिर्फ इसलिए खाली हों गई क्योंकि इन सीटों के उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनावों में जीत हासिल कर ली.
झारखंड में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार ने कहा, "मैं जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. सब लोग अपने घर से बाहर निकलें और मतदान करें. हमें पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर के मतदाता एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति को चुनेंगे."
पश्चिम बंगाल- आज पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. यहां पर सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, तालडांगरा और मेदिनीपुर में चुनाव कराए जा रहे हैं.
गुजरात- प्रदेश के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जारी रही है. इस सीट से कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत और बीजेपी ने स्वरूपजी ठाकुर को मैदान में उतारा है.
केरल- केरल की वायनाड लोकसभा सीट और चिलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से अपील की है कि मेरे प्यारे बहनों और भाइयों, कृपया आज मतदान करें, यह आपका दिन है.
मेघायल- यहां की एक सीट गाम्ब्रेग्रे विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. बीजेपी ने बर्नार्ड मारक और कांग्रेस ने जिंगजांग मराक को उम्मीदवार बनाया है.
बिहार- राज्य की चार विधानसभा सीटों- बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हो रहा है. करीब एक साल के लिए 12 लाख वोटर्स चार विधायक को चुनेंगे. मैदान में 38 उम्मीदवार उतरे हैं.
असम- आज असम की पांच विधानसभी सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. जिनमें धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बोहाली और सामगुरी विधानसभा सीट शामिल है.
राजस्थान- यहां सात सीटों पर उपचुनाव होंगे. इनमें झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं. कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा, "हमें विश्वास है कि हमारी पार्टी की जीत होगी. हमने 36 कौम की बात की है, हमारी ही जीत होगी."
मध्य प्रदेश- प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा सांसद बनने के बाद उन्हें इस सीट से इस्तीफा देना पड़ा था. उनके बेटे कार्तिक चौहान ने बुधनी सीट के लिए वोट डाला है. इस दौरान कार्तिक ने कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करने के लिए बाहर आएं.
कर्नाटक- कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों यानी शिगगांव, संदूर और चन्नापटना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
छत्तीसगढ़- रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. इस सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं.