स्कोडा कार में लगी आग, पुलिस को मिला जलता हुआ शव; Video वायरल
बेंगलुरु में पुलिस को जलती हुई कार से बिजनेसमैन का शव बरामद हुआ. बताया गया क स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर तो काबू पा लिया. लेकिन इस दौरान व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. अब पुलिस को शक है कि व्यक्त ने आत्महत्या की है.;
बेंगलुरु के मुद्दीनपाल्या पुलिस को शनिवार शाम को 42 साल के बिजनेसमैन का शव एक सुनसान जगह पर खड़ी कार से मिला. बताया गया कि जिस समय उनकी मौत हुई उससे पहले उनकी कार में आग लगी थी. हालांकि आग लगने की जानकारी पुलिस को मिली . जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया. दमकल की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया. लेकिन इस दौरान कार में मौजूद व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रदीप नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. वहीं कार में दम घुटना इस मौत का कारण बताया गया.
हत्या या फिर आत्महत्या
मौके पर पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की दम घुटने के कारण मौत हो चुकी थी. बताया गया कि प्रदीप ने कथित तौर पर अपनी स्कोडा कार को आग लगाने से पहले एक सुनसान जगह पर पार्क कर दिया था. वहीं अब पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांचने की कोशिश कर रही है. पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला है. बताया गया कि व्यक्ति की मौत से पहले ही एक इमरजेंसी कॉल मिली थी. कॉल करके बताया गया कि एक वाहन में आग लग गई है. हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी है. मृतक प्रदीप पेशे से होटल कंसल्टेंट के रूप में काम करता था.
परिजनों से हुई पूछताछ
वहीं पुलिस को आत्महत्या का शक है. जिसके बाद मृतक प्रदीप के परिजनों से पूछताछ की गई. परिजनों का कहना है कि इस घटना से पहले किसी भी तरह का सुसाइड नोट घर से ना ही पुलिस को आसपास से बरामद हुआ है. हालांकि इसपर अधिकारी का कहना है कि यह पता लगाने के लिए हम अपनी जांच जारी रखेंगे कि आखिर किसी पर्सनल कारण से शख्स ने सुसाइड की या फिर मामला कुछ और है, पुलिस को शक है कि तनाव के कारण मृतक ने ऐसा कदम उठाया हो सकता है.