बेंगलुरु PG में घुसा दरिंदा! पहले युवती से की छेड़छाड़ फिर पैसे लेकर हुआ फरार; CCTV फुटेज आया सामने

बेंगलुरु के एक PG हॉस्टल में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. आधी रात को एक अज्ञात शख्स वहां घुस आया और एक युवती के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसने उसे धमकाया और फिर ₹2,500 नकद लूटकर फरार हो गया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे आरोपी की हरकतें साफ दिख रही हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 1 Sept 2025 11:07 AM IST

बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. शहर के बीटीएम लेआउट फर्स्ट स्टेज स्थित एक पेइंग गेस्ट (PG) आवास में 21 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना सामने आई है. युवती ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि एक अज्ञात शख्स आधी रात के बाद उसके कमरे में घुसा और उस पर हमला कर ₹2,500 नकद लूटकर फरार हो गया. यह सनसनीखेज वारदात 29 अगस्त की तड़के करीब 3 बजे लक्ष्मणा दुर्गा लेडीज़ पीजी, गंगोत्री सर्कल के पास हुई. पीड़िता, जो बेंगलुरु में नौकरी करती है, उस समय अपने कमरे में सो रही थी.

क्या है पूरा मामला?

शिकायत के मुताबिक, आरोपी कमरे का दरवाजा खुला देखकर अंदर घुसा और सो रही युवती के हाथ-पैर छूकर अश्लील हरकत करने लगा. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू दिखाकर धमकाया और हमला किया. इसके बाद उसने कमरे से ₹2,500 लूट लिए.

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस के अनुसार, CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती ने आरोपी का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान सीढ़ियों पर भी आरोपी ने उस पर दोबारा हमला किया और मौके से फरार हो गया. घटना के समय पीड़िता की एक रूममेट कमरे में सो रही थी, जबकि दूसरी ड्यूटी पर थी.

पुलिस की कार्रवाई

सुद्दगुंटेपल्या पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 76 (महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला), और 329 (आवासीय परिसर में घुसपैठ) के तहत दर्ज किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने CCTV फुटेज हासिल कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए सुरागों पर काम कर रहे हैं.'

सुरक्षा में लापरवाही का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि यह पीजी सिर्फ दो महीने पहले ही शुरू हुआ था. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड सो रहा था. वहीं, पीजी के मालिक ने दावा किया कि छेड़छाड़ का मामला कमरे के अंदर नहीं बल्कि प्रवेश द्वार पर हुआ. जब उनसे CCTV फुटेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “अगर कोई बाहरी व्यक्ति जबरन घुस आए तो ऐसी घटनाओं को रोका नहीं जा सकता. घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Similar News