'लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म करने चले थे, अब डर कर मांग रहे सुरक्षा', बृजभूषण शरण सिंह का पप्पू यादव पर तंज

पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को लेकर दिए बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. फिर उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की. इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों का नाम लीजिए, ये फैशन बन चुके हैं. 'किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए और फिर सुरक्षा की मांग करिए.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Nov 2024 9:40 AM IST

Pappu Yadav On Brijbhushan: सांसद पप्पू यादव पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर सकते हैं. फिर वह केंद्र सरकार ने सुरक्षा की भी मांग करने लगे. इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव पर कटाक्ष किया है.

पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को दिए बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. इसके बाद उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों का नाम लीजिए, ये फैशन बन चुके हैं. बिहार के सांसद पप्पू यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए और फिर सुरक्षा की मांग करिए. कोई बाहुबली हो या नेता किसी जाति-धर्म पर टिप्पणी न करने की पूर्व सांसद ने सलाह दी.'

अब सुरक्षा क्यों मांग रहे हैं पप्पू- बृजभूषण

बृजभूषण ने इशारे में कहा कि 'पहले बोल दिया और अब सुरक्षा मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से अपील है कि ऐसे चीजों पर रोक लगाए और ऐसा करने वालों को सरकार कोई सुरक्षा न दें.' उन्होंने कहा कि देश, धर्म, समाज और व्यक्ति पर टिप्पणी करने पर रोक लगनी चाहिए. वहीं विनेश फोगाट को लेकर उन्होंने कहा कि विनेश का नाम आप लोग क्यों लेते हैं...? उससे अच्छा रिकॉर्ड तो साक्षी मलिक और पूजा ढाणा का है. कुश्ती किसी एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं है.

पप्पू के वजन को लेकर की बात

बृजभूषण सिंह ने कहा कि एक कोई बाहुबली हैं बिहार में जो हर विषय पर बोलते हैं. अब उन्होंने बोला, अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं. बहुत बड़े बाहुबली हैं. 3-4 कुंतल का वजन है. अब मांगने लगे सुरक्षा. क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता है? उन्होंने कहा कि अब आज कोई ईनाम घोषित करेगा की हम सर काटने का 1 करोड़ या डेढ़ करोड़ देंगे. अगर ऐसा बयान दिया तो झेलो.

पप्पू यादव ने केंद्र से मांग सुरक्षा

पप्पू यादव को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली. जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा कि उनकी हत्या किसी भी समय हो सकती है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, कानून से ऊपर पीएम, सीएम या पप्पू यादव नहीं है. क्या आप आम आदमी की हिफायत नहीं करेंगे.

Similar News