Aaj ki Taaza Khabar; ईरान-इजरायल जंग पर चीन की एंट्री! जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें 17 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 13 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
हम जानते हैं कि खामेनेई कहां हैं, वे बिना शर्त सरेंडर कर दें; डोनाल्ड ट्रंप
इजराइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के पांचवें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान चर्चा में है. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर दावा किया कि अमेरिका का ईरान के आसमान पर पूरा नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को पता है ईरान का सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन अभी उसे निशाना नहीं बनाया जाएगा. ट्रम्प ने अंत में 'अनकंडीशनल सरेंडर' लिखते हुए इशारा किया कि ईरान को इजराइल के खिलाफ युद्ध से पीछे हट जाना चाहिए। इस बयान के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या अमेरिका, इजराइली हमलों में शामिल हो चुका है.
DGCA ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ उच्चस्तरीय बैठक की
डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की. दोनों एयरलाइंस मिलकर प्रतिदिन 1,000 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं. बैठक का उद्देश्य संचालन क्षमता का मूल्यांकन करना और यह सुनिश्चित करना था कि दोनों कंपनियाँ सुरक्षा मानकों और यात्री सेवा नियमों का पूरी तरह पालन कर रही हैं. इस समीक्षा बैठक में कुल 7 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें नियामकीय अनुपालन बनाए रखना और संचालन की विश्वसनीयता बढ़ाना मुख्य रूप से शामिल था.
राज्य में सभी तबादले और नियुक्तियां कौन कर रहा है?
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं तो रोज कह रहा हूं, राज्य में सभी तबादले और नियुक्तियां कौन कर रहा है? नीतीश कुमार अब किसी भी फैसले की स्थिति में नहीं हैं. एक ऐसा व्यक्ति जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, वह कोई निर्णय नहीं ले रहा. उनके आसपास के लोग ही सारे निर्णय ले रहे हैं. लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि 'परिवारवाद' हो रहा है. जिनके खुद के परिवार के आठ लोग राजनीति में हैं, वे दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं.'
एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट रद्द
एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली उड़ान अंतिम समय में रद्द कर दी गई. वजह थी विमान की उपलब्धता नहीं होना. यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं.
IAEA की रिपोर्ट में खुलासा
IAEA की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के हालिया हमले का ईरान के नंताज स्थित परमाणु प्लांट पर असर पड़ा है. प्लांट की गतिविधियों में व्यवधान दर्ज किया गया है.
खामेनेई का हश्र सद्दाम जैसा हो सकता है - इजरायल ने चेताया
मध्य-पूर्व में जारी तनातनी के बीच इजरायल ने ईरान को सीधी चेतावनी दी है. इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इसराइल काट्ज ने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान अपने हमलावर रुख से बाज नहीं आया, तो उसके सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई का अंजाम भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है. इस बयान के जरिए इजरायल ने ईरान को ये साफ संकेत दिया है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसका नेतृत्व भी अतीत के तानाशाहों की तरह खत्म हो सकता है. यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देश एक-दूसरे को सैन्य स्तर पर ललकार चुके हैं.
अगर नहीं माना इजरायल तो Advanced हथियारों से करेंगे भीषण हमला, तेहरान की चेतावनी
ईरान और इज़रायल के बीच जारी तनाव अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. तेहरान ने सोमवार को एक तीखी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि इज़रायल ने कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई की, तो उसे “भीषण और निर्णायक हमलों” का सामना करना पड़ेगा और इस बार ईरान 'उन्नत हथियारों' का इस्तेमाल करेगा. ईरानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, "हमारे पास ऐसे अत्याधुनिक हथियार हैं जिनका इस्तेमाल अब तक नहीं किया गया है. अगर इज़रायल अपनी आक्रामकता नहीं रोकता, तो हम उनका उपयोग करने में हिचकिचाएंगे नहीं."
राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्राइम सीन रीक्रिएशन में अहम खुलासे, तीनों आरोपियों ने कबूला कत्ल का पूरा प्लान
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने अब तक की सबसे अहम कार्रवाई करते हुए क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया. इस दौरान सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरे घटनाक्रम को दोबारा प्ले कराया गया. इस प्रक्रिया को 'बहुत सफल' बताते हुए ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने कहा, "हमें अब पूरी तस्वीर साफ नजर आ रही है." एसपी विवेक सिएम के अनुसार, “SIT ने आज कई जगहों पर जाकर यह समझने की कोशिश की कि आरोपियों ने हत्या को कैसे अंजाम दिया. हम सबसे पहले उस पार्किंग स्पॉट पर गए जहां आरोपियों ने अपनी बाइक खड़ी की थी.” इसके बाद टीम उस व्यूपॉइंट पर गई जहां पर हत्या हुई थी. यहां यह पता लगाया गया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था.
दिल्ली-पेरिस एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, उड़ान से पहले चेक में आई तकनीकी खामी
दिल्ली से पेरिस जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को उड़ान भरने से ठीक पहले रद्द करना पड़ा. एयरलाइन के अनुसार, प्री-फ्लाइट जांच (Pre-Flight Checks) के दौरान तकनीकी खामी पाई गई थी, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में तकनीकी 'इश्यू' सामने आने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान को रद्द किया गया. यात्रियों को इस बारे में सूचित कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
इजरायल-ईरान युद्ध पर बोले ट्रंप, "हमें सिर्फ सीज़फायर नहीं, असली अंत चाहिए"
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को पांच दिन हो चुके हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि वो केवल 'सीज़फायर' नहीं, बल्कि 'इस लड़ाई का असली अंत' चाहते हैं. BBC के मुताबिक, ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम सिर्फ सीज़फायर से बेहतर चीज़ की ओर देख रहे हैं." जब उनसे पूछा गया कि 'बेहतर' से उनका क्या मतलब है, तो ट्रंप ने साफ कहा, "एक असली अंत. सिर्फ सीज़फायर नहीं, बल्कि अंत." ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पश्चिम एशिया में बड़े पैमाने पर युद्ध फैलने का खतरा मंडरा रहा है. उनके इस बयान को अमेरिका की कूटनीतिक रणनीति में बदलाव के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है, जहां अब केवल अस्थायी युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी समाधान की बात की जा रही है.