इजरायल-ईरान युद्ध पर बोले ट्रंप, "हमें सिर्फ... ... Aaj ki Taaza Khabar; ईरान-इजरायल जंग पर चीन की एंट्री! जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें 17 जून की बड़ी खबरें

इजरायल-ईरान युद्ध पर बोले ट्रंप, "हमें सिर्फ सीज़फायर नहीं, असली अंत चाहिए"

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को पांच दिन हो चुके हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि वो केवल 'सीज़फायर' नहीं, बल्कि 'इस लड़ाई का असली अंत' चाहते हैं. BBC के मुताबिक, ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम सिर्फ सीज़फायर से बेहतर चीज़ की ओर देख रहे हैं." जब उनसे पूछा गया कि 'बेहतर' से उनका क्या मतलब है, तो ट्रंप ने साफ कहा, "एक असली अंत. सिर्फ सीज़फायर नहीं, बल्कि अंत." ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पश्चिम एशिया में बड़े पैमाने पर युद्ध फैलने का खतरा मंडरा रहा है. उनके इस बयान को अमेरिका की कूटनीतिक रणनीति में बदलाव के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है, जहां अब केवल अस्थायी युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी समाधान की बात की जा रही है.

Update: 2025-06-17 10:11 GMT

Linked news