Badlapur मोड में Dorsey! Musk को दिखाए दिन में तारे- X के मुकाबले क्यूं बढ़े Bluesky के भाव? Detailed
सोशल मीडिया एक्स को छोड़कर लोगों ने नए प्लेटफॉर्म Bluesky की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. डॉर्सी ने ही ट्विटर प्लेटफॉर्म बनाया था, जिसे एलन मस्क ने खरीदकर नाम बदलकर एक्स कर दिया था. हालांकि अब एक बार फिर से जैक डॉर्सी के ऐप पर विश्वास करना लोगों ने शुरू कर दिया है.;
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (पूर्व में ट्विटर) एक्स के सीईओ एलन मस्क खूब सुर्खियां बटौरते हैं. कुछ समय पहले तक ऐप में बदलाव को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे. लेकिन इस समय चर्चा ट्रंप के जीतने के बाद से होने लगी है. यानी ट्रंप को मस्क का साथ तो सूट कर गया. लेकिन इसका नुकसान मस्क को हो रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकी लोगों ने एक्स छोड़कर Bluesky की ओर मूव करना शुरू कर दिया है. इसके कारण दोनों के बीच की लड़ाई को एक बार फिर से याद किया जा रहा है.
जैक डॉर्सी कई बार एक्स के खिलाफ में बात कर चुके हैं. लेकिन अब दोनों के बीच की लड़ाई फिर देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए लोगों ने तेजी से एक्स छोड़कर ब्लूस्काइ की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. जिसके कारण दोनों खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इस ब्लूस्काइ एप्लिकेशन पर कई फॉलोवर्स ने जुड़ना शुरू कर दिया है. रातों-रात कंपनी ने 18 मिलियन फॉलोअर्स गेन कर लिए हैं. लेकिन अभी भी लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर कौन सा ऐप ज्यादा बेहतर है? आइए जानते हैं.
Bluesky क्यों बन रहा लोगों की पसंद?
ब्लूस्काइ की ओर लोगों ने इसलिए शिफ्ट होना शुरू कर दिया है. क्योंकी अमेरिका में ट्रंप की जीत में मस्क को ट्रंप के सपोर्टर के रूप में देखा गया था. मस्क ने ट्रंप का समर्थन भी किया था. लेकिन इस दौरान आरोप लगे थे कि मस्क ने हेट स्पीच के कारण बैन अकाउंट को अनब्लॉक किया था. अमेरिका के लोगों को ऐसा लग रहा है कि मस्क की अधिकतर पॉलिसी सरकार के पक्ष में रहेंगी. ऐसे में जो अकाउंट सरकार के खिलाफ की बात कहेंगे उनकी रीच कम की जाएगी. या फिर उन्हें बोलने की कम आजादी दी जाएगी. यह कारण ऐप के शिफ्ट होने को लेकर बताया जा रहा है.
कौन हैं जैक डोर्सी?
साल 2015 से लेकर साल 2021 तक एलन मस्क से पहले जैक डॉर्सी ही ट्विटर के को-फाउंडर रहे हैं. लेकिन साल 2021 में उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का साथ छोड़कर अपना एक प्लेटफॉर्म तैयार किया था. जिसे उन्होंने Bluesky नाम दिया. इस ऐप को ट्विटर को टक्कर देने के लिए ही तैयार किया गया था. साल 2019 में ही उन्होंने ब्लॉक इंक तैयार कर लिया था.
ट्विटर एक्स पर मिलती हैं सुविधा
जब से एक्स की कमान एलन मस्क ने संभाली है. ऐप में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इनमें फीचर अपडेट से लेकर सब्सक्रिप्शन मॉड्यूल शामिल है. यानी प्रीमियम मेंबर्स के लिए अलग फीचर्स और सामान्य यूजर्स के लिए फीचर्स को कैटेगराइजड किया गया है. कंपनी ने प्रीमियम यूजर्स के लिए कई फीचर्स ऑप्शन जोड़े हैं. प्लान की कीमतों की अगर बात की जाए तो इन्हें दो पार्ट्स में डिवाइड किया गया है. बेसिक और प्रीमियम आप अपने बजट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं. यूजर्स को कई फैसिलीटी जैसे रिप्लाई बूस्ट, undo सेंड ट्वीट्स और कुछ स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं. भारत में प्लान की कीमत 244 रुपये से शुरू होती है.
BlueSky क्या है?
यह ऐप भी ट्विटर की तरह ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. साल 2019 में इसे जैक डॉर्सी ने तैयार किया था. जिसके कुछ ही सालों के बाद साल 2024 में इसकी लॉन्चिंग हुई. हालांकि ऐप के लॉन्चिंग के बाद यह केवल इन्वाइट ओनली पर ही बेस्ड था. जिसके कारण ज्यादा यूजर्स का ध्यान इसपर नहीं गया. लेकिन अब ट्रंप की जीत के बाद मस्क के ऐप से लोगों ने इस ऐप पर शिफ्ट होना शुरू कर दिया है. अब तक 18 मिलियन यूजर्स ऐप में जुड़ चुके हैं. यह गिनती लगातार बढ़ती जा रही है. आप इस ऐप में और प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह ही सर्च, नोटिफिकेशन और री-पोस्टिंग कर सकते हैं. आप ब्लूस्काइ पर मैसेज, फोटो-वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं. अपने फॉलोअर्स या फिर दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं.