भाजपा बोली- फडणवीस ही होंगे CM, शिवसेना ने फंसाया पेच, आज होगा महाराष्ट्र के बॉस का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद पर उसकी दावेदारी मजबूत हो गई है. भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर लगभग फाइनल कर लिया है, लेकिन शिवसेना ने इस मुद्दे पर एक नया तर्क पेश किया है.;
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद पर उसकी दावेदारी मजबूत हो गई है. भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर लगभग फाइनल कर लिया है, लेकिन शिवसेना ने इस मुद्दे पर एक नया तर्क पेश किया है, जो भाजपा को सोचने पर मजबूर कर सकती है.
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में पार्टी नेतृत्व ने फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय कर लिया है, लेकिन शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर उन्हें कोई परामर्श नहीं लिया गया. शिवसेना का दावा है कि पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी नाम पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि एकनाथ शिंदे अभी मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं. उनके अनुसार, फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत जारी है. इस बातचीत में कई राउंड की चर्चा होनी बाकी है, जिससे यह साफ है कि शिवसेना भाजपा को मुख्यमंत्री पद आसानी से नहीं सौंपना चाहती है.
भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई है जिसमें देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार शामिल रहेंगे. इसमें कैबिनेट को लेकर बातचीत हो सकती है. साथ ही मुख्यमंत्री पद का भी ऐलान हो सकता है. भाजपा नेतृत्व ने सहयोगियों को आश्वासन दिया है. उनके भी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने के बाद कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.