शहीदों की विधवाएं नहीं थीं ‘वीरांगना’... पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान देने वाले रामचंद्र जांगड़ा को जान लीजिए

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि जिन महिलाओं का सिंदूर छीना गया, उनमें वीरता नहीं थी. इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी, खासकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसे शहीद परिवारों का अपमान बताया. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और इसकी जिम्मेदारी TRF ने ली थी. बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भारी आलोचना हो रही है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 May 2025 9:45 PM IST

BJP MP Ram Chander Jangra controversial statement: हरियाणा के बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है, "जिनका सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था." उन्होंने यह टिप्पणी भिवानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की. जांगड़ा ने महिलाओं से अपेक्षा जताई कि वे अहिल्याबाई होल्कर और झांसी की रानी जैसी वीरता दिखातीं तो कम लोग मारे जाते. 

रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा,  “अगर महिलाओं ने आतंकियों का मुकाबला किया होता, तो कम लोग मारे जाते.” उन्होंने महिलाओं पर वीरता न दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि हाथ जोड़ने की बजाय अगर लड़ी होतीं, तो शहादतें कम होतीं."

आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ा सवाल टाल गए सांसद

इस बयान के तुरंत बाद सियासी बवाल मच गया. कार्यक्रम में विधायक कपूर बाल्मीकि, विधायक घनश्याम सर्राफ और जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनके सामने यह विवादास्पद बात कही गई. खास बात यह है कि जब पत्रकारों ने हमले के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी से जुड़ा सवाल पूछा, तो जांगड़ा इस पर बात को टाल गए. उन्होंने यह जरूर कहा कि हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूद कर दिया है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बताया 'अहंकारी'

कार्यक्रम के बाद बीजेपी सांसद  ने रोहतक में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और डीसी के बीच प्रोटोकॉल विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने दीपेंद्र को 'अहंकारी' बताया और कहा कि  अगर वह समय पर मीटिंग में आते, तो डीसी उन्हें रिसीव ज़रूर करते.” वहीं कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुए मारपीट के मामले में जांगड़ा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया और कहा कि अरोड़ा भले ही कांग्रेस के विधायक हों, लेकिन उनकी बात सही थी कि प्रतिनिधियों को बैठक में आना चाहिए.

'विदेश जाकर देश की छवि खराब करते हैं राहुल गांधी'

इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि वह विदेश जाकर भारत की छवि खराब करते हैं. उन्होंने कहा, “राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता और न ही लेना चाहिए.” हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बुद्धिजीवी हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए पाकिस्तान की असलियत को दुनियाभर में उजागर कर रहे हैं.

जांगड़ा का यह बयान न सिर्फ पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है, बल्कि महिला सम्मान और वीरता पर भी सवाल खड़ा करता है. विपक्षी पार्टियों, विशेषकर कांग्रेस ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और भाजपा से माफी की मांग की है.  पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये भाजपा सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं. यह बेहद घृणित टिप्पणी है, भाजपा की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है। इस पर लगाम लगनी चाहिए."  

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन माना जाता है. हमले में मुख्य रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, हालांकि एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम भी मारे गए थे. सांसद जांगड़ा के बयान ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद खड़ा कर दिया है. विपक्षी दल और जनता उनसे माफी की मांग कर रही है.

कौन हैं रामचंद्र जांगड़ा?

रामचंद्र जांगड़ा भाजपा के सदस्य हैं. वे वर्तमान में हरियाणा से राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने 10 अप्रैल 2020 को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक है. जांगड़ा हरियाणा में भाजपा के सक्रिय नेता हैं और पार्टी संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. उनका राजनीतिक सफर जमीनी स्तर से शुरू होकर राज्यसभा तक पहुंचा है.

व्यक्तिगत जानकारी

  • उम्र: 74 वर्ष 
  • शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
  • परिवार: उनके पिता का नाम चंदू लाल और माता का नाम खजानों देवी है. उनकी पत्नी का नाम कमलेश देवी है.
  • राज्यसभा में उपस्थिति: राज्यसभा में उनकी उपस्थिति दर 98% है, जो राष्ट्रीय औसत (80%) और राज्य औसत (88%) से कहीं अधिक है.

 संपत्ति विवरण

  • चल संपत्ति: लगभग ₹4.17 करोड़
  • अचल संपत्ति: लगभग ₹75.56 लाख
  • कुल संपत्ति: लगभग ₹4.92 करोड़
  • कर्ज: कोई बकाया कर्ज़ नहीं है.

Similar News