दंगाइयों को देखते ही गोली... BJP नेता अर्जुन सिंह ने मुर्शिदाबाद में शांति लाने का दिया सजेशन, जानें उनके बारे में
हाई कोर्ट ने आग से तबाह मुर्शिदाबाद में शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिया . इस पर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा, मैं इस आदेश को लेकर कोर्ट धन्यवाद करता हूं. हालांकि मुझे लगता है कि कोर्ट को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी करने की जरूरत है. तभी स्थिति पर काबू पाया जा सकता है.;
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में सांप्रदायिक दंगे भड़के हुए हैं. हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और भारी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. हिंसा को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और भाजपा में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. अब भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने ऐसा बयान दिया, जिससे सियासत और तेज हो गई है.
अर्जुन सिंह ने रविवार को एक बयान दिया कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर देना चाहिए. फिर एक दिन में पूरे मुर्शिदाबाद में शांति हो जाएगी. सोशल मीडिया पर उनका बयान काफी वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.
क्या बोले अर्जुन सिंह?
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा, मैं हाई कोर्ट को आग से तबाह मुर्शिदाबाद में शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश का धन्यवाद करता हूं. हालांकि मुझे लगता है कि कोर्ट को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी करने की जरूरत है. तभी स्थिति पर काबू पाया जा सकता है.
सिंह ने कहा, बंगाल में 9 जिलों में डेमोग्राफी बदल चुकी है और इसका कंट्रोल बांग्लादेशी क्रिमिनल्स के पास है, जो अब वहीं से संचालित करते हैं. अब बंगाल पुलिस के हाथ में बंगाल की कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बंगाल में धारा 355 और 356 को इंप्लीमेंट करना चाहिए.
हिन्दू पलायन को मजबूर
बीजेपी नेता ने एक्स पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि ममता बनर्जी के कुशासन में एक हिन्दू परिवार तो हिंसा से अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ना पड़ रहा है. वह नदी पार कर मालदा में शरण के एक हाई स्कूल में शरण लेने को मजबूर हो गए. उन्होंने कहा, ममता जी असल में हिन्दू हैं तो उन्हें खुलकर बताना चाहिए कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के लिए कौन सा समुदाय जिम्मेदार है.
कौन हैं अर्जुन सिंह?
अर्जुन सिंह भाजपा के एक अनुभवी नेता हैं, जिनका राजनीतिक सफर पश्चिम बंगाल की राजनीति में अहम जगह रही है. उनका जन्म 2 अप्रैल 1962 बंगाल में हुआ था. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उनके पिता सत्यनारायण सिंह कांग्रेस के नेता और तीन बार विधायक रह चुके हैं. सिंह नेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और एक बिजनेसमैन भी हैं. अर्जुन सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की और 1995 में भाटपाड़ा नगरपालिका के लिए चुने गए.
कई बार बदली पार्टी
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जहां उन्होंने TMC के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी को हराया. मई 2022 में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. फिर दोबारा भाजपा में आ गए. उनका परिवार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले से ताल्लुक रखता है, जो उत्तर 24 परगना के हिंदी भाषी प्रवासी समुदाय में उनकी पकड़ को मजबूत करता है. सिंह की राजनीतिक यात्रा में पार्टी बदलने और विवादों के बावजूद, वे पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित हैं.