BJP को इस साल मिला 3 गुना ज़्यादा चंदा, कांग्रेस यहां भी पिछड़ी, किस पार्टी को कहां से आया इतना पैसा?
Political Parties Donation 2023-24: 2023-24 में भाजपा को 2,244 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो 2022-23 से तीन गुना ज़्यादा है. इसमें प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट सबसे बड़ा दानदाता रहा. कांग्रेस को 288.9 करोड़ रुपये मिले. नियमों के मुताबिक इलेक्टोरल बॉन्ड की रसीदें इसमें शामिल नहीं की गईं.;
Political Parties Donation 2023-24: राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए डोनेशन पर निर्भर रहती है. ऐसे में साल 2023-24 के दौरान किस पार्टी ने कितने रुपये का डोनेशन हासिल किया है. इसका खुलासा चुनवा आयोग की रिपोर्ट में हो गया है. बीजेपी को मिले डोनेशन की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल उसे तीन गुणा अधिक डोनेशन मिला है, वहीं कांग्रेस इस मामले में भी काफी पिछड़ गई.
भाजपा को 2023-24 में ट्रस्टों और कॉरपोरेट घरानों के जरिए लगभग 2,244 करोड़ रुपये डोनेशन मिले हैं. ये साल 2022-23 में मिले डोनेशन से 3 गुणा अधिक है. दूसरी ओर कांग्रेस को 2023-24 में 288.9 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले साल पार्टी को 79.9 करोड़ रुपये मिले थे. ये बढ़ोतरी है, बीजेपी से काफी पीछे.
चुनाव आयोग की रिपोर्ट
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 2023-24 के लिए बीजेपी को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 723.6 करोड़ रुपये का दान मिला. वहीं कांग्रेस को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 156.4 करोड़ रुपये मिला. सीधे शब्दों में कहें तो 2023-24 में भाजपा को मिलने वाले दान का लगभग एक तिहाई और कांग्रेस को मिलने वाले दान का आधे से अधिक हिस्सा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से आया.
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से डोनेशन देने वाले कौन-कौन?
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए साल 2022-23 में डोनेशन देने वालों में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, सीरम इंस्टीट्यूट, आर्सेलर मित्तल ग्रुप और भारती एयरटेल शामिल हैं. फरवरी 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द कर दिया. इसके बाद राजनीतिक दलों के लिए सीधे या चुनावी ट्रस्ट के जरिए मिलने वाला योगदान ही फंडिंग एकमात्र सोर्स बन गया.
क्षेत्रीय पार्टियों को कितना मिला डोनेशन?
2023-24 बीआरएस को 495.5 करोड़ रुपये, डीएमके को 60 करोड़ रुपये मिले और वाईएसआर कांग्रेस को 121.5 करोड़ रुपये मिले. जेएमएम ने बॉन्ड के जरिए 75.5 करोड़ रुपये हासिल किए. AAP को 2023-24 में 11.1 करोड़ रुपये मिले, जो पिछले साल के 37.1 करोड़ रुपये से कम है. सीपीएम को मिल रहा डोनेशन 2022-23 में 6.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 7.6 करोड़ रुपये हो गया.
मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी को 14.8 लाख रुपये का डोनेशन मिला. बीएसपी ने एक बार फिर 20,000 रुपये से ज़्यादा के डोनेशन की घोषणा नहीं की. बीजेडी ने भी साल 2023-24 के लिए कोई डोनेशन नहीं घोषित किया. बीएसपी ने एक बार फिर 20,000 रुपये से ज़्यादा के डोनेशन की घोषणा नहीं की.
BJP-CONGRESS को मिले डोनेशन में बढ़ोत्तरी
बीजेपी को पिछले साल की तुलना में 2023-24 में अपने योगदान में 212% की वृद्धि दर्ज की. 2019 के आम चुनाव से एक साल पहले 2018-19 में, भाजपा ने 742 करोड़ रुपये और कांग्रेस ने 146.8 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की थी.
बीजेपी को इलेक्टोरल ट्रस्ट रूट से 850 करोड़ रुपये मिले, जिनमें से 723 करोड़ रुपये प्रूडेंट से, 127 करोड़ रुपये ट्रायंफ इलेक्टोरल ट्रस्ट से और 17.2 लाख रुपये आइन्जीगारटिंग इलेक्टोरल ट्रस्ट से आए. कांग्रेस को ट्रस्ट रूट से 156 करोड़ रुपये से अधिक मिले.
दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने 2023-24 में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज से 3 करोड़ रुपये के दान की घोषणा की है, यह कंपनी सैंटियागो मार्टिन की है,जिसे भारत का 'लॉटरी किंग' भी कहा जाता है. फ्यूचर गेमिंग इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे बड़ा दानदाता था. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला भी चल रहा है.