बीजेपी ने राहुल को बताया 'गुंडा', कांग्रेस बोली - अडानी से भटकाया जा रहा ध्यान; संसद में क्‍या-क्‍या हुआ?

Parliament Update Today: संसद के मकर गेट पर धक्कामुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हुए हैं. वहीं, राजपूत की भी हालत गंभीर है. मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर हमला बोला. आइए, आपको बताते हैं कि संसद में गुरुवार को क्या-क्या हुआ...;

( Image Source:  ANI )

Parliament Update Today: संसद के बाहर आज जमकर हंगामा देखने को मिला. बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है, जिससे वे घायल हो गए हैं. वहीं राहुल गांधी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों ने ही उन्हें रोका और धक्का दिया. यह घटना उस समय हुई, जब मकर गेट के बाहर इंडिया गुट और बीजेपी के सांसद आमने- सामने आ गए.

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम शांतिपूर्वक संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे. भाजपा सांसद संसद भवन की सीढ़ियों पर लकड़ी के डंडे लेकर खड़े थे. उन्होंने हमें रोका और अंदर नहीं जाने दिया. अब वे फिर से विवाद को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. वास्तविकता यह है कि उन्होंने आंबेडकर का अपमान किया है और गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

Full View

वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि वे माफी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था.

Full View

'भाजपा-आरएसएस की मानसिकता संविधान और आंबेडकर विरोधी है'

इससे पहले, राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कुछ दिन पहले अडानी के खिलाफ मामला आया. पूरे समय भाजपा ने इस पर चर्चा को रोकने की कोशिश की. उनकी मूल रणनीति इस पर किसी भी चर्चा को रोकना था. वे किसी न किसी तरह से ध्यान भटकाते हैं. फिर अमित शाह का बयान आया और हम यह कहते रहे हैं कि भाजपा-आरएसएस की मानसिकता संविधान विरोधी और आंबेडकर विरोधी है. वे इतिहास में आंबेडकर के योगदान को नष्ट करना चाहते हैं और उनके नेता ने उनकी मानसिकता सबके सामने दिखा दी.

'अमित शाह ने आंबेडकर का किया अपमान'

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज जो हुआ, हमारा दोनों सदनों की कार्यवाही को बाधित करने का कभी इरादा नहीं था. हमने 14 दिनों तक हर रोज विरोध प्रदर्शन किया. मुख्य विषय अडानी का मुद्दा था, लेकिन संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक डॉ बीआर आंबेडकर का अपमान किया और कहा- अगर आपने आंबेडकर की जगह इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. अगर यह किसी राजनीतिक दल या नेता की मानसिकता है, तो यह निंदनीय है.

'यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है'

खरगे ने कहा कि हम मकर द्वार से चल रहे थे, तभी वे आए और हमें रोकने के लिए बैठ गए. हम अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी ताकत दिखाने के लिए हमें रोक दिया. कई पुरुष सांसद वहां मौजूद थे. हमारी महिला सांसद हमारे साथ आ रही थीं, लेकिन उन्हें भी रोक दिया गया. मैं किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन उन्होंने मुझे धक्का दिया और मैं अपना संतुलन खो बैठा और बैठ गया, लेकिन अब वे हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने हमला किया और धक्का दिया. यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

'आज संसद में जो हुआ, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती'

राहुल-खरगे के बाद शिवराज चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज मेरा मन भारी है, व्यथित है और पीड़ा से भरा हुआ है. मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं. मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है, लेकिन आज जो संसद में हुआ, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आज संसद में अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि सांसदों को ये अधिकार है कि वो किसी बात पर विरोध प्रकट करें. कांग्रेस भी कई दिनों से विरोध प्रकट कर रही थी, मकर द्वार पर उनके सांसद एकत्र होते थे. तब हम लोगों को जाना होता था, तो हम द्वार बदल लेते थे या पास में जो स्पेस होता था, उसमें से चुपचाप निकलकर अंदर चले जाते थे.

'जानबूझकर राहुल बीजेपी सांसदों के बीच पहुंचे'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जब भाजपा के सांसद मकर द्वार पर विरोध प्रकट कर रहे थे, तब राहुल आए. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि साइड में जो स्पेस है, आप जाने के लिए उसका इस्तेमाल करें, लेकिन जानबूझकर राहुल गांधी हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए... और न केवल बीच में पहुंचे, बल्कि धक्कामुक्की और गुंडागर्दी की. हमारे बुजुर्ग, गरीब और शालीन सांसद प्रताप सारंगी जी गिर गए और गिरने के कारण उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है.

चौहान ने कहा कि सारंगी जी पहले ICU में भर्ती रहे और उनका इलाज अभी जारी है. वहीं, जब मैं देखने गया तो मुकेश राजपूत उस समय तक होश में नहीं थे. उनकी MRI की जा रही है. क्या संसद में ऐसे दृश्य देखे जाएंगे, क्या तर्कों का सहारा लेने की बजाय शारीरिक ताकत का प्रयोग किया जाएगा.

'राहुल गांधी और कांग्रेस को क्या हो गया है?'

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी एक आदिवासी सांसद बहन श्रीमती कोन्याक ने जो कुछ कहा है, वो सुनकर व्यथा से हम भर जाते हैं. उन्होंने सभापति जी को शिकायत की है कि उनके साथ अशालीन, असभ्य, अमर्यादित व्यवहार किया गया. सभापति कह रहे हैं कि वह उनके पास रोती हुई आई थी. क्या महिला आदिवासी सांसद के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा, क्या उनके इतने निकट पहुंचे कि वो असहज हो जाएं. चौहान ने कहा कि मां-बहन-बेटी का सम्मान भारत की प्राथमिकता रही है, लेकिन महिला आदिवासी सांसद के साथ ऐसे व्यवहार की कोई कल्पना कर सकता है क्या? क्या हो गया है राहुल गांधी और कांग्रेस को?

'देश कभी माफ नहीं करेगा'

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 2 बजे जब हम लोकसभा में पहुंचे तो कांग्रेस के सांसदों ने सारी मर्यादा तोड़ दी. वे अध्यक्ष की आसंदी के ऊपर चढ़ गए. मैंने अपने जीवन में आजतक ऐसा नहीं देखा था. आज आसंदी की मर्यादा को पैरों तले रौंदा गया है, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई हैं और संविधान को कुचला गया है. लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया है, उसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

'कांग्रेस का रवैया न केवल अभद्र है, बल्कि आपराधिक भी है'

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कांग्रेस का रवैया न केवल अभद्र है, बल्कि आपराधिक भी है. इसलिए हम सभी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से बार-बार अनुरोध किया कि आपके लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, जिसके माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से संसद में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन राहुल ने अनुरोध को अस्वीकार दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

कांग्रेस के खिलाफ किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा?

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे के लिए शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में हमने मकर द्वार पर हुई घटना को विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है. धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है.

कांग्रेस ने भी दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस ने भी संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है. आज इंडिया गठबंधन के सांसद बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. जब सांसद मकर द्वार पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की. आज भाजपा की इस गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद मार्ग थाने में बदसलूकी करने वाले भाजपा सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Full View

'अमित शाह को बचाने के लिए गढ़ी जा रही कहानी'

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि यह शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी से ध्यान हटाने की साजिश है. प्रियंका ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया, जिससे वे जमीन पर गिर गए. इससे वे घायल भी हो गए. ये सब अमित शाह को बचाने के लिए कर रहे हैं.

सभापति धनखड़ को हटाने की मांग वाली याचिका उपसभापति ने की खारिज

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग को लेकर पेश किए गए महाभियोग नोटिस को खारिज कर दिया. उन्होंने नोटिस में गंभीर खामियों और जल्दबाजी का हवाला दिया और कहा कि इसे धनखड़ की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के मकसद से किया गया अनुचित कार्य बताया.

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ चेयरमैन से की शिकायत

भाजपा की राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक ने पत्र लिखकर राहुल गांधी की सभापति धनखड़ से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि राहुल मेरे करीब आए. मुझे यह पसंद नहीं आया. आज जो भी हुआ, वह बहुत दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें उनकी धमकी पसंद नहीं आई. उन्होंने मेरी गरिमा और स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घायल सांसदों से की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं. मुकेश राजपूत के भी सिर में चोट लगी है. दोनों की हालत स्थिर है.

Similar News