दिवाली पर महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें नया रेट
LPG Price Hike: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 1 नवंबर से, मेट्रो शहरों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 62 रुपये बढ़कर 1,802 रुपये हो गई है.;
LPG Price Hike: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 1 नवंबर से, मेट्रो शहरों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 62 रुपये बढ़कर 1,802 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 5 किलो वाले FTL सिलेंडर की कीमत में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, 14.2 किलो वाले सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह संशोधित दर आज से प्रभावी है.
1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में भले ही इजाफा कर दिया गया हो लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का असर रेस्टोरेंट में भोजन करने पर हो सकता है. रेस्टोरेंट अपने खाने के रेट्स को बढ़ा सकते हैं.
आज 1 नवंबर की शुरुआत से एक बार फिर से वहीं पुरानी दिनचर्या को लोग अपनाने वाले हैं. हर महीने की पहली तारीख पर कुछ चीजों की कीमतों में अपडेट आता है. अब ऐसे में आज 1 से नवंबर को कई नियमों में बदलाव हुआ है. जिसमें एयर टरबाइन फ्यूल के दामों में बदलाव हुआ है.
एटीएफ की कीमत बीते कुछ महीनों में कम हुई थी. आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में एटीएफ की कीमत 93480.22 रुपए प्रति किलो लीटर से घटकर 8 7597.22 रुपए प्रति किलो हो गई थी. अब इसके दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं. एटीएफ की कीमत 90538.72 रुपए प्रति किलो लीटर पहुंच गई है.