दिल्ली चुनाव पर BJP की बड़ी बैठक, PM मोदी भी होंगे शामिल, आज आ सकती है उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

दिल्ली में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी. जिसमें दिल्ली विधानसभा की बाकी की 41 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 10 Jan 2025 10:30 AM IST

Delhi Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत लगाती नजर आ रही हैं. एक-दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी राजधानी में बड़ा खेला करने की तैयारी में है. इसके लिए शुक्रवार 10 जनवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी. जिसमें दिल्ली विधानसभा की बाकी की 41 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. 

मीटिंग में शामिल होंगे पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर मीटिंग शुरू होगी. बैठक की अध्यक्षता अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे, जिसमें पार्टी की रणनीति बनाई जाएगी. वहीं शाम को 6.30 बजे बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा भी शामिल होंगे. आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की समीक्षा करेगी और बाकी सीटों के नाम फाइनल किए जाएंगे.

कब आएगी दूसरी लिस्ट?

सूत्रों ने मुताबिक, बीजेपी इस सप्ताह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का एलान कर सकती है. इस लिस्ट में करीब 30 उम्मीदवार हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस बार पार्टी से नुपूर शर्मा को भी टिकट मिल सकता है. विवादित बयान की वजह से बीजेपी ने उन्हें दो साल पहले पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. पार्टी ने पहली सूची में 5 सीटों के लिए नामों का एलान किया था. इनमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, घोंडा से अजय महावर, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा और रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन शामिल हैं. गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है.

जनता के लिए बड़ा एलान

बीजेपी ने गुरुवार को बताया कि बीजेपी की घोषणापत्र समिति ने कई सिफारिशें की हैं. इनमें महिलाओं के लिए 2500 रुपये मासिक भत्ता, आम घरों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली और पूजा स्थलों के लिए 500 यूनिट फ्री बिजली की सिफारिश की गई है. पार्टी ने कहा कि समिति की इन सिफारिशों को केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी के लिए भेजा गया है.

Similar News