गमले में उगा रहे थे गांजा, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो तो खानी पड़ी जेल की हवा

बेंगलुरु के रहने वाले एक कपल ने अपनी बालकनी में पौधे में गांजा उगाया. कपल ने इसकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डाली. वहीं सोशल मीडिया पर उनके एक फॉलोवर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मामले पर छानबीन शुरू हुई. अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक स्बस्टांस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 8 Nov 2024 5:03 PM IST

बेंगलुरू के सदाशिवनगर पुलिस ने हाल ही में एक कपल को अपने घर पर गमले में गांजा उगाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिक्किम के रहने वाले के. सागर गुरंग और उनकी पत्नी उर्मिला कुमारी अपनी बिल्डिंग के नीचे ही खाने पीने की दुकान लगाते हैं. बताया गया कि कपल ने अपनी बालकनी में गांजा के दो गमले लगाए हैं.

वहीं इसका खुलासा उस समय हुआ. जब उर्मिला ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो गांजा उगाने की खबर सामने आई. इस पर उन्हीं के फॉलोवर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दे डाली. जिसके तहत उनके खिलाफ जांच शुरू हुई.

हटा दो, रिश्तेदार ने दी सलाह

पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले उर्मिला के रिश्तेदार ने इस बात की जानकारी उन्हें दे डाली. साथ ही अपने घर से गांजे के पौधे को भी हटाने को डस्टबीन में फेंक देने को कहा. लेकिन जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने उन पौधों को ढूंढ निकाला. पुलिस को पॉट में से कुछ पत्तियां मिली. जिसे ढूंढते हुए पुलिस के हाथ सुराग लगा.

इतने ग्राम गांजा जब्त

पुलिस ने दंपत्ति के घर से 54 ग्राम गांजा जब्त किया है. वहीं पुलिस हिरासत में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने इसे बेचने की नियत से उगाया था. पुलिस ने 54 ग्राम गांजे के साथ-साथ कपल के फोन को भी जब्त किया ताकी इस बात की जानकारी सामने आ सके कि दोनों के तार इसे सप्लाई करने वाले किसी गैंग के साथ न जुड़े हो.

बता दें कि पूछताछ के दौरान उर्मिला ने इस बात को नकार दिया कि ऐसे किसी भी तरह के वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि अक्टूबर 18 को उर्मिला के अकाउंट से ही इसके वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. वहीं पुलिस ने पूछताछ के दौरान कपल को बेल पर रिहा किया. और दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक स्बस्टांस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Similar News