Porn जैसी हरकत और कुत्ते की तरह...केरल की महिला ने सुसाइड से पहले लिखी रूह कंपा देने वाली चिट्ठी
केरल की 33 वर्षीय महिला विपांचिका मणि और उनकी डेढ़ साल की बेटी वैभवी की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट में महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.;
UAE के शारजाह से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. केरल की 33 वर्षीय महिला विपांचिका मणि और उनकी डेढ़ साल की बेटी वैभवी की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट में महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह मामला 8 जुलाई को यूएई के शारजाह स्थित अल नाहदा इलाके के एक अपार्टमेंट से सामने आया था, जहां विपांचिका और उनकी बच्ची का शव बरामद हुआ. जांच के दौरान जो खुलासे हुए, उन्होंने इस त्रासदी को और भी भयावह बना दिया है.
फेसबुक पर वायरल हुआ आखिरी संदेश
मृतका विपांचिका मणि के फेसबुक अकाउंट पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि वह लगातार दहेज की मांगों और शोषण से तंग आकर यह कदम उठा रही हैं. उन्होंने लिखा कि मैं चुपचाप सब सहती रही. वे कहते थे शादी भव्य नहीं हुई, दहेज कम था, गाड़ी नहीं मिली. मुझे कंगाल, भिखारी और बिना घर की कहकर ताने मारे जाते थे. मेरे पति ने मुझे पॉर्न से प्रभावित होकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, खाना नहीं दिया गया और सात महीने की गर्भवती होने पर घर से निकाल दिया गया.
पति, ससुर और ननद पर FIR
केरल के कोल्लम ज़िले की पुलिस ने अब इस सुसाइड नोट के आधार पर विपांचिका के पति नितीश वलियावीट्टिल, ननद नीतू बेनी और ससुर मोहनन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. FIR में स्पष्ट किया गया है कि महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.
'मैंने सिर्फ खुद के लिए नहीं, पिता के लिए भी शादी की थी'
सुसाइड नोट में विपांचिका ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर मोहनन ने कई बार उनके साथ अनुचित व्यवहार किया. जब उन्होंने इस बारे में पति से शिकायत की, तो जवाब मिला, मैंने तुमसे शादी सिर्फ अपने लिए नहीं, अपने पिताजी के लिए भी की है. स्थानीय मीडिया 'मथरभूमि' के मुताबिक, विपांचिका दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में पिछले सात साल से फाइलिंग क्लर्क के रूप में काम कर रही थीं. उनका पति भी दुबई में ही कार्यरत है, लेकिन दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे और तलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी.
हत्या का शक, यूएई पुलिस कर रही जांच
विपांचिका के परिजनों ने इस पूरे मामले को आत्महत्या नहीं, बल्कि 'दोहरी हत्या' करार दिया है. उनका आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी. वहीं यूएई पुलिस ने भी केस की स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है. यह मामला केवल एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि समाज में फैली दहेज और महिला उत्पीड़न की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है. सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर गहरी संवेदना जता रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.