मई में 11 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, वेडिंग सीजन में लेन-देन की परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये पेमेंट ऑप्शन
Bank Holidays May 2025 List: मई 2025 में पूरे 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये संख्या अलग-अलग राज्यों में एक जैसी नहीं रहेगी. क्षेत्रीय पर्व की वजह से इनमें बदलाव देखने को मिलेगा. बैंक बंद होने पर आप ऑनलाइन पेमेंट, नेट बैकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इंटरनेट बैंकिंग- खाता बैलेंस चेक करना, ट्रांसफर करना, बिल भुगतान आदि कर सकते हैं.;
Bank Holidays May 2025 List: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने मई महीने के लिए सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल का महीना खत्म होने को है और फिर मई महीने की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने कई अवसर है, जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की लिस्ट में क्षेत्रीय और राज्य दोनों स्तर की छुट्टियों को शामिल किया गया है. इसलिए समय रहने आप अपने लेन-देन से जुड़े काम निपटा लें, जिससे आपको बाद में परेशानी न हो.
बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही आप अपने पैसों से जुड़े काम करें. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और खरीदारी भी बढ़ जाती है. आपको कोई परेशानी न हो इसलिए लिस्ट को अच्छी तरह याद कर लें. यह छुट्टी एक राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होगी. बैंक बंद होने पर आप ऑनलाइन पेमेंट का सराहा ले सकते हैं.
मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, मई 2025 में पूरे 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये संख्या अलग-अलग राज्यों में एक जैसी नहीं रहेगी. क्षेत्रीय पर्व की वजह से इनमें बदलाव देखने को मिलेगा. बैंक बंद होने पर आप ऑनलाइन पेमेंट, नेट बैकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैंक बंद होने पर पेमेंट ऑप्शन
- UPI- Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि.
- इंटरनेट बैंकिंग- खाता बैलेंस चेक करना, ट्रांसफर करना, बिल भुगतान आदि कर सकते हैं.
- मोबाइल बैंकिंग ऐप- बैंकों के खुद के ऐप (जैसे SBI YONO, HDFC Mobile Banking)
- ATM- कैश निकालना, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि.
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान- दुकानों या ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- डिजिटल वॉलेट्स- Paytm Wallet, Amazon Pay, Mobikwik आदि से पेमेंट.
बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 मई- मजदूर दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे
2 मई- गुरु रबीन्द्रनाथ जयंती का अवकश (पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर)
4 मई- रविवार की वजह से देश भर में अवकाश
10 मई- दूसरा शनिवार
11 मई- रविवार की छुट्टी
12 मई- बुद्ध पूर्णिया (अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड आदि में अवकाश)
16 मई- राज्य दिवस की वजह से सिक्किम में छुट्टी
18 मई- रविवार की छुट्टी
24 मई- चौथा शनिवार
25 मई- रवविार की छु्ट्टी
26 मई- काजी नजरूल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा में छुट्टी)