क्या बंदर बनाने लगे Vlog? Social Media में चर्चित Bandar Leela Yogi की कथा सुनी आपने- Video

सोशल मीडिया पर 'बंदर लीला योगी' नाम का एक एआई जनरेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधु जैसी वेशभूषा में बंदर लोगों को ज्ञान देता और समाजिक मुद्दों पर कथा करता नजर आता है. वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘@bandarleelayogi’ से अपलोड हुआ है. यूजर्स हैरान हैं कि क्या अब बंदर भी व्लॉग बनाने लगे हैं. यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है लेकिन चर्चा का विषय बन गया है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Jun 2025 10:28 AM IST

Who is Bandar Leela Yogi Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब लेकिन बेहद वायरल ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एक बंदर कथा कह रहा है! जी हां, आपने सही पढ़ा. 'बंदर लीला योगी' नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर किसी को चौंका दिया है, वीडियो में एक बंदर साधु की वेशभूषा में बैठा हुआ नजर आता है और गंभीर सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर गूढ़ बातें करता दिखता है.

क्या है ‘बंदर लीला योगी’ का वायरल वीडियो?

वीडियो में बंदर कथावाचक की भूमिका में नजर आता है. वह कहता है, 'जिस देश में सरकारी स्कूलों की छतें टपकती हों और मंदिर सोने से जड़े हों, वो देश कभी विकसित नहीं हो सकता. अगर मंदिरों का पैसा स्कूलों में लगाया जाए तो भारत विकसित हो सकता है, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं होगा क्योंकि कुछ लोगों को डर है कि अगर बच्चे पढ़ गए, तो सवाल पूछेंगे. यह कथन सुनते ही कई यूजर्स हैरान रह गए. वीडियो में बंदर के पीछे एक पर्दा भी नजर आता है जिस पर लिखा होता है-‘बंदर लीला योगी’.

एक और वीडियो ने किया आग में घी का काम

इसी सीरीज का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ‘बंदर लीला योगी’ कहता है, “अगर मंदिर में चढ़ाया गया पैसा भगवान का है, तो फिर वो जनता में क्यों नहीं बांटा जाता?” इस वीडियो ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर यह बंदर कौन है और इतनी समझदार बातें कैसे कर रहा है?

असली कहानी क्या है?

सच्चाई ये है कि ये वीडियो पूरी तरह AI जनरेटेड (Artificial Intelligence आधारित) है. इसे मनोरंजन और व्यंग्य के उद्देश्य से बनाया गया है. इस सीरीज को Instagram अकाउंट @bandarleelayogi पर पोस्ट किया गया है, जहां आपको बंदर लीला योगी के और भी कई वीडियो मिल जाएंगे. ये वीडियो समाज और राजनीति पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते हैं, और कई बार इतनी गहराई से कि लोगों को भ्रम हो जाता है कि ये सच में कोई 'बंदर गुरु' है.

Similar News