यूरीन के नशे में... महिला ने पेशाब से धोई आंखें, वायरल VIDEO पर भड़के यूजर्स, जानें नफा-नुकसान
आजकल सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कर रहे हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यूरीन से आंखें धोती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देख लोग भड़क उठे हैं. जहां डॉक्टर ने बताया कि यह स्किन के लिए नुकसानदायक होता है.

नूपुर पिट्टी नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. नूपूर खुद को मेडिसिन फ्री लाइफ कोच कहती हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह रोजाना यूरीन से आई वॉश करती हैं. जहां इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था ' यूरीन आई वॉश- नेचर की खुद की मेडिसिन'.
नूपुर ने साथ ही, यह दावा किया कि इससे आंखों का सूखापन जलन और रेडनेस दूर होती है. यह बिल्कुल नैचुरल तरीका है. इस वीडियो के वायरस होते ही लोगों का गुस्सा फूट उठा. जहां एक डॉक्टर ने खुद इस तरह की रेमडी को कॉल आउट किया.
यूरीन आई वॉश का बताया तरीका
इस वीडियो में महिला ने बताया कि सुबह सबसे पहले जो यूरीन करते हैं. उसे एक छोटे ग्लास में रख लें. इस पेशाब में कलर और बदबू नहीं होती है. इसके बाद इसे अपनी आंखों पर लगाएं और फिर पलकें झपकाएं. यूरीन को आंखों के अंदर जाने दें. इसके बाद तौलिए से आंखों को पोंछ ले और फिर हाथों को आंखों के ऊपर रखें.
"द लिवर डॉक" ने कही ये बात
द लिवर डॉक के नाम से फेमस डॉक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, जहां उन्होंने लिखा ' अपनी आंखों में यूरीन न डालें. यूरीन स्टेराइल नहीं होता है. बूमर आंटियों का इंस्टाग्राम पर कूल दिखने की कोशिश करना निराशाजनक...और भयावह है.
सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों ने महिला को जमकर सुनाया. जहां एक यूजर ने लिखा ' यूरीन तो शरीर का वेस्ट है, उसमें बैक्टीरिया होते हैं और आप उससे अपनी आंखें धो रही हैं?' वहीं एक और यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए कहा 'यूरीन के नशे में.' हालांकि, अब नुपूर ने यह वीडियो हटा दिया है और यूरीन के बदले इसे त्रिफला कर दिया है.
यूरीन कैसे हो सकता है खतरनाक?
यूरीन में लगभग 95% पानी होता है, लेकिन उसमें यूरिया, अमोनिया, सॉल्ट और शरीर के अपशिष्ट पदार्थ भी शामिल होते हैं. इसके अलावा इसमें कभी-कभी दवाइयों के पार्टिकल्स और जहरीले केमिकल भी हो सकते हैं, जिसके कारण आंंख जैसी नाजुक जगह पर लगाने से इंफेक्शन हो सकता है.