'जानवरों की तरह...दहेज और फिर पिता की मौत', अतुल सुभाष की पत्नी ने पुलिस शिकायत में क्या-क्या लगाए आरोप?

Atul Subhash suicide: बेंगलुरू में एक ऑटोमोबाइल फर्म में डिप्टी जनरल मैनेजर अतुल सुभाष सोमवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. उनकी अलग रह रही पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.;

Atul Subhash suicide
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Atul Subhash suicide: बेंगलुरु के टेक एक्सपर्ट्स अतुल सुभाष के सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने आया है. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार ने उनकी आत्महत्या के लिए किसी भी गलत काम और उत्पीड़न से इनकार किया है, वहीं निकिता सिंघानिया की अपने पति के खिलाफ पुलिस शिकायत की डिटेल्स भी सामने आ गई है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर कई संगीन आरोप लगाए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता ने 24 अप्रैल, 2022 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपने पति, उसके माता-पिता और साले को आरोपी बताया था. उन्होंने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप पति अतुल सुभाष पर लगाए.

शराब पीकर मुझे पीटता था अतुल -पत्नी

निकिता ने अपनी शिकात में दावा किया था- 'मेरे पति ने शराब पीकर मुझे पीटना शुरू कर दिया और मेरे साथ पति-पत्नी के रिश्ते को जानवरों की तरह बना दिया था. वह मुझे धमकाकर मेरे बैंक अकाउंट से मेरी पूरी सैलरी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था.' उन्होंने ये भी कहा कि ससुराल वालों की दहेज की मांग से परेशान होकर उसके पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई. 17 अगस्त, 2019 को उन्हें स्ट्रोक हुआ और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पत्नी निकिता ने दहेज समेत लगाए कई गंभीर आरोप

निकिता की शिकायत के मुताबिक, सुभाष से उसकी शादी 26 अप्रैल, 2019 को हुई थी. उन्होंने बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसके माता-पिता से शादी के तोहफों से खुश नहीं थे और बाद 10 लाख रुपये और मांगे थे, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ती चली गई. नीकिता का कहना है कि अपने माता-पिता से अपनी आपबीती शेयर करने के बावजूद उन्होंने उसे धैर्य रखने और अपने पति के परिवार के साथ रहने की सलाह दी और उम्मीद जताया कि हालात सुधरेंगे. हालांकि, स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया.

अतुल ने बनाए थे VIDEO सुसाइड नोट

34 वर्षीय सुभाष ने 9 दिसंबर को सुसाइड कर ली थी, अपने सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार पर कथित उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें परेशान करने के लिए 9 पुलिस झूठे मामले दर्ज कराए थे. इन सबसे बीच उनकी पत्नि भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

सुभाष के नोट में बार-बार लिखा था, 'न्याय मिलना चाहिए.' उन्होंने अनुरोध किया कि न्याय मिलने तक उसकी अस्थियों को विसर्जित न किया जाए. अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले सुभाष ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि कानूनी लड़ाई ने उसे कितना मानसिक और शारीरिक नुकसान पहुंचाया. उन्होंने अपने बेटे की कस्टडी उसके माता-पिता को दिए जाने की अपील की और उसे इस चरम कदम तक पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया.

Similar News