हवाई यात्री ध्यान दें! Credit Card की मदद से ऐसे लें एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री

यात्री एयरपोर्ट लाउन्ज में भी आसानी से फ्लाइट का वेट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ रुपये का भुगतान करना पड़ा है लेकिन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर फ्री में लाउंज एक्सेस किया जा सकता है. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड अलग-अलग तरह की लाउंज एक्सेस देते हैं.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 Nov 2024 7:45 PM IST

Airport Lounge: दुनिया भर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फ्लाइट में सफर करते हैं. कई बार फ्लाइट में देरी होने या एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.

यात्री एयरपोर्ट लाउन्ज में भी आसानी से फ्लाइट का वेट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ रुपये का भुगतान करना पड़ा है लेकिन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर फ्री में लाउंज एक्सेस किया जा सकता है.

ऐसे करें मुफ्त में प्रवेश

एयरपोर्ट लाउन्ज में मुफ्त में प्रवेश लेने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. इसे एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंच जाने पर या कनेक्टिंग फ्लाइट की टाइमिंग में अंतर होने पर इंतजार किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ तरीकों को अपनाना होगा.

एयरपोर्ट लाउन्ज में प्रवेश के नियम

जानकारी के अनुसार अलग-अलग क्रेडिट कार्ड अलग-अलग तरह की लाउंज एक्सेस देते हैं. एक्सेस कार्ड के प्रकार जारीकर्ता बैंक और आपके कार्ड के साथ साझेदारी वाले लाउंज नेटवर्क पर निर्भर करता है. बता दें कि प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अक्सर अपने यात्रा लाभ के हिस्से के रूप में लाउंज पहुंच के साथ आते हैं, जबकि मध्य-स्तरीय और प्रवेश-स्तर के कार्ड सीमित पहुंच प्रदान कर सकते हैं या अतिरिक्त शुल्क की मांग कर सकते हैं.

क्या है प्रोसेस?

वेबसाइट चेक- क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले के वेबसाइट के लिए आप फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के बारे में पता कर सकते हैं. कार्ड के पीछे दिए गए कस्टमर केयर नंबर के जरिए फ्री कार्ड एक्सेस ले सकते हैं.

मैनुअल कार्ड- कार्ड के साथ मिले मैनुअल की मदद से आप फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पता कर सकते हैं. बुकलेट या मैनुअल में कार्ड के साथ मिलने वाली सभी फायदों की जानकारी इसमें मिलती है.

गेस्ट फीस- अधिकांश लाउंज पर गेस्ट के लिए गेस्ट फीस लेते हैं. चाहे प्राथमिक कार्डधारक निःशुल्क प्रवेश करता हो. कुछ कार्ड में एक अतिथि निःशुल्क शामिल होता है, लेकिन आपसे प्रति अतिरिक्त अतिथि लगभग ₹1,000-₹2,000 का शुल्क लिया जा सकता है.

कार्ड की लिमिट क्रॉस होने पर प्रॉफिट- अगर आपके कार्ड में प्रति वर्ष मुफ़्त विज़िट की सीमित संख्या है और आप इस सीमा को पार कर जाते हैं, तो आपसे प्रति विज़िट शुल्क लिया जाएगा. एक्स्ट्रा विज़िट के लिए शुल्क 500 से 2000 रुपये प्रति विज़िट तक हो सकता है.

लाउंज प्रोग्राम मेंबरशिप- अगर आपका क्रेडिट कार्ड फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देता है तो प्रायोरिटी पास जैसे प्रोग्राम के लिए आपको अलग मेंबरशिप कार्ड मिल सकता है.

Similar News