मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर ब्रेक! ASEAN समिट में नहीं शामिल होंगे प्रधानमंत्री, जानें भारत ने क्यों बदला फैसला

ASEAN Summit 2025: पीएम मोदी के ASEAN समिट शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं. अब वह मलेशिया नहीं जाएंगे. क्योंकि वह दूसरों कार्यक्रमों में व्यस्थ हैं. भारत ने मलेशिया को यह सूचना दी है कि एस. जयशंकर समिट में भारत का प्रतिनिधि होंगे. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं.;

( Image Source:  ani )

ASEAN Summit 2025: अमेरिका और भारत के बीच अमेरिकी टैरिफ नीतियों और टैक्स के बाद तनाव देखने को मिल रहा है. किसी न किसी वजह से मनमुटाव देखने को मिल जाता है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात होने वाली अटकलें लगाई जा रही थीं. दरअसल रविवार 26 अक्टूबर को मलेशिया में ASEAN समिट आयोजित होने वाला है, इसमें ही नेताओं की मिलने की संभावना बनी रही.

टाइम्य नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी मलेशिया नहीं जा रहे हैं. इसलिए मोदी-ट्रंप की मुलाकात नहीं हो सकती. अब प्रधानमंत्री की जगह भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया

पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी के ASEAN समिट शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब फैसला बदल लिया गया है. क्योंकि वह दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्थ हैं. भारत ने मलेशिया को यह सूचना दी है कि एस. जयशंकर समिट में भारत का प्रतिनिधि होंगे. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं.

बता दें कि पहले यह तय था कि मोदी मलेशिया के बाद कम्बोडिया भी जाएंगे, लेकिन मलेशिया यात्रा रद्द होने के कारण कम्बोडिया जाने का प्लान भी अब कैंसिल हो गया. ASEAN समिट 26-28 अक्टूबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होगा, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधित्व शामिल होने वाले हैं.

पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद दिया है.दिवाली के अवसर पर ट्रंप ने फोन कॉल के जरिए से मोदी से बात की और उन्हें अच्छे त्योहार की बधाई दी थी. बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों महान लोकतंत्र हैं. उन्हें मिलकर आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करना चाहिए.

क्या है ASEAN समिट?

ASEAN समिट यानी सभी सदस्य देशों के शीर्ष नेता एक साथ मिलते हैं, जिससे क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाया जा सके, महत्वपूर्ण नीतियां बनाई जाएं और वैश्विक चुनौतियों का सामना साझा तौर पर किया जाए. इस बार समिट का आयोजन मलेशिया (ASEAN का अध्यक्ष देश) ने किया है, जो 2025 में ASEAN की अध्यक्षता कर रहा है.

Similar News