BF के साथ मस्ती करती हो और Porn देखती हो, Office का काम नहीं; इंटर्न से Boss के हैरान कर देने वाले ये सवाल

बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी में महिला UX डिज़ाइनर के साथ CEO द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी. “पॉर्न देख रही हो क्या?” सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. पीड़िता ने रेडिट पर अपनी आपबीती साझा की, जिसमें मानसिक उत्पीड़न, सेक्सिस्ट टिप्पणियां और ज़हरीले वर्क कल्चर का खुलासा किया गया है. मामला अब वायरल हो चुका है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

जब पूरी दुनिया ऑफिस में बेहतर माहौल और हेल्दी वर्क कल्चर की बातें कर रही है, ऐसे में बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी से सामने आई घटना ने सबको चौंका दिया है. एक युवा महिला UX डिजाइनर ने रेडिट पर अपने अनुभव साझा करते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ कंपनी के CEO ने न सिर्फ सेक्सिस्ट और अपमानजनक टिप्पणी की, बल्कि बार-बार मानसिक प्रताड़ना भी दी.

महिला ने बताया कि उसने मास्टर्स की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में बेंगलुरु जाकर एक स्टार्टअप कंपनी में UX डिज़ाइनर के रूप में इंटर्नशिप शुरू की थी. वह कंपनी में अकेली डिज़ाइनर थी और सीधे CEO के अंडर में काम कर रही थी.

समीक्षा मीटिंग में CEO ने दिया शर्मनाक बयान

महिला ने लिखा, 'इंटर्नशिप के दो महीने पूरे होने के बाद जब मेरी परफॉर्मेंस समीक्षा की गई, तो CEO ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि तुम काम करती हो. तुम यहां काम करने आई हो या अपने बॉयफ्रेंड के साथ एंजॉय करने? इस बयान ने महिला को पूरी तरह असहज कर दिया.

पूरी टीम के सामने किया अपमान

महिला ने आगे बताया कि CEO अक्सर उसे पूरी टीम के सामने नीचा दिखाता था. एक बार तो CEO ने कह दिया कि, 'तुम कंपनी को नीचे खींच रही हो, इसलिए मैं तुमसे अकेले बात नहीं करना चाहता. घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब वह ऑफिस में अकेली महिला रह गई और कुछ दूरी पर बैठने लगी, तो CEO ने बेहूदा सवाल दागा . “तुम वहां अकेले क्यों बैठी हो? पॉर्न देख रही हो क्या?”

अंत में नौकरी छोड़ी, बोली- अब और सहन नहीं

महिला ने बताया कि वह 1.5 साल तक इस ज़हरीले माहौल में काम करती रही क्योंकि उसे लगता था कि वह इससे बेहतर डिज़र्व नहीं करती। लेकिन अंततः उसने नौकरी छोड़ दी. उसने यह भी बताया कि कंपनी में दूसरी महिलाएं भी इसी तरह की प्रताड़ना झेल रही थीं.

Similar News