क्या आप फिर से आज नहीं कर पा रहे हैं UPI पेमेंट, एक सप्ताह में दूसरी बार यह समस्या क्यों?

UPI में एक बार फिर से ठप होने की खबरें सामने आ रही है. आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर पिछले एक घंटे में हजारों लोगों ने यूपीआई के काम न करने की शिकायत दर्ज कराई है. देश भर में Gpay, Paytm और अन्य पेमेंट ऐप्स पर यूपीआई के जरिए भुगतान न कर पाने के शिकायतें सामने आ रही हैं.;

UPI में एक बार फिर से ठप होने की खबरें सामने आ रही है. आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर पिछले एक घंटे में हजारों लोगों ने यूपीआई के काम न करने की शिकायत दर्ज कराई है. देश भर में Gpay, Paytm और अन्य पेमेंट ऐप्स पर यूपीआई के जरिए भुगतान न कर पाने के शिकायतें सामने आ रही हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, रात 8 बजे तक 449 शिकायतें दर्ज की गईं. लगभग 53 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने फंड ट्रांसफर करने में समस्या होने की शिकायत की.

"लगता है कि UPI फिर से डाउन हो गया है!!' एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, 'आजकल UPI को क्या हो गया है? हर दूसरे दिन फेल हो रहा है. इसी रफ्तार से चलता रहा तो किसी होटल में बर्तन धोने की नौबत आ जाएगी। सरकार को UPI को सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.

26 मार्च को भी बाधित हुई थी UPI सेवा

26 मार्च को डिजिटल लेनदेन प्रभावित हुआ था, जब व्यापक स्तर पर UPI में गड़बड़ी आई थी और बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने इंस्टेंट पेमेंट इंटरफेस में समस्या की शिकायत की थी. NPCI को कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जिससे UPI में आंशिक असफलता आई. लेकिन अब समस्या को हल कर दिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है. हुई असुविधा के लिए खेद है,' भुगतान नियामक NPCI ने X पर पोस्ट किया.

Similar News