कीवर्ड दीजिए बन जाएगी इमोजी, Apple ले आया iOS 18 अपडेट; सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस
Apple ने हाल ही में नया अपडेट दिया है. रिलीज हुए नए अपडेट के बाद यूजर्स का एक्सपीरिएंस दो गुना होने वाला है. कंपनी ने डिवाइस में कई नए फीचर्स एड ऑन किए हैं. आज हम आपको इन्हीं अपडेट की डिटेल जानकारी देने आए हैं.;
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 का नया अपडेट रिलीज किया है. 18.2 के इस अपडेट के तहत यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी शानदार होने वाला है. कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले फीचर्स आईपैड, आईफोन और मैक यूजर्स के लिए होने वाले हैं. आज हम आपको इन्हीं अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. चलिए जानते हैं.
नए अपडेट में यूजर्स को कई फीचर्स मिलने वाले हैं, जैसे इमेज प्लेग्राउंड, Genmoji, चैटजीपीटी, विजुअल इंटेलिजेंस. इन सबका एक्सेस आप अपने डिवाइस पर कर पाएंगे. वहीं आपको बता दें कि एप्पल इंटेलिजेंस AI फीचर का सोपर्ट किन डिवाइस को मिलने वाला है? तो बता दें कि iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डिवाइस में सपोर्ट मिलने वाला है.
1. Image Playground
इमेज प्लेग्राउंड इसे आप एप्पल के इमेज जेनरेटर के रूप में देख सकते हैं. इसकी मदद से आप इमेज को कई स्टाइल्स में तैयार कर सकते हैं. खास बात आप एक टेक्स्ट लिखकर इस एआई टूल से इमेज को तैयार कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों का अवतार बना सकते हैं. आप इस टूल को टेक्स्ट मैसेज ऐप या फिर नोट्स से भी आसानी से एक्सेस कर पाएंगे.
2. Genmoji बनाएगा मन चाही इमोजी
यूजर्स के एक्सपीरिएंस को दो गुना करने के लिए कंपनी ने एक नया फीचर दिया है. जिसे आप सभी Genmoji के नाम से जान सकते हैं. यह एआई जेनरेटेड टूल है. जो आपको किसी भी तरह की इमोजी सेंड करने की अनुमति देगा. उदहारण के तौर पर अगर आप इसपर अगर कमांड देते हैं रेनबो कैकटस (Rainbow Cactus) तो ये आपको उसी तरह की इमोजी क्रिएट करके दे सकता है.
ये भी पढ़ें :Facebook, Insta., WhatsApp और ChatGPT हुई ठप! कैसी हो जाएगी सोशल मीडिया के बिना दुनिया?
3. सिरी को मिलेगा Chat GPT का एक्सेस
अगर आप एप्पल यूजर हैं तो आपने सीरी का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा. इस अपडेट के बाद आप चैट जीपीटी में डायरेक्टली एक्सेस मिलने वाला है. इसी के साथ राइटिंग टूल में कई सारे ऑप्शन जैसे रि-राइट, प्रूफ रीड और समराइज जैसे काम आपको करके देने वाला है. आप सिरी चैट जीपीटी को इस्तेमाल करके पूछ सकते हैं इमेज की डिटेलिंग के बारे में जान सकते हैं.
ऐसे करें एप्पल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
आप एप्पल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आईफोन 15 प्रो और आईफोन के लेटेस्ट डिवाइस जैसे 16 सीरीज में कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करके लैंग्वेज एंड रीजन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको English (U.S) को अपने डिवाइस की प्राइमेरी लैंग्वेज पर सिलेक्ट करना होगा. अब इसके बाद सेटिंग्स में जाकर एप्पल इंटेलिजेंस और सीरी में जाकर लैंग्वेज सिलेक्ट करें. एक बार इस सेटिंग को करने के बाद आप AI का इस्तेमाल कर पाएंगे.