Apple iPhone 16e भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की डिटेल
Apple iPhone 16e: एप्पल ने भारत बाजार में iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. iPhone 16e की प्री-बुकिंग शुक्रवार 21 फरवरी शाम 6:30 बजे से शुरू हो जाएगी. यह डिवाइस को पहले 'iPhone SE 4' के नाम से बेचा जा रहा था. इस फोन को आप 59,900 रुपये है में खरीद सकते हैं.;
iPhone 16e Low Price In India: हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) अपने यूजर्स के लिए हमेशा एडवांस फीचर्स और क्वालिटी के साथ प्रोडक्ट लॉन्च करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा iPhone की ब्रिकी होती है. हर साल इसकी नई सीरीज लॉन्च की जाती है. अब Apple ने भारतीय ग्राहकों के लिए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन iPhone 16e को लॉन्च किया है, जिसके बेसिक मॉडल को आप 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने भारत बाजार में iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. यह iPhone 16 लाइनअप की तरह ही एडवांस फीचर्स से लैस है. इसका शुरुआती प्राइस सिर्फ 59,900 रुपये है. बता दें कि इस डिवाइस को पहले 'iPhone SE 4' के नाम से बेचा जा रहा था. इस फोन में आपको 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले और 48MP कैमरा मिलता है.
iPhone 16e की प्री-बुकिंग और कलर ऑप्शन
Apple iPhone 16e की प्री-बुकिंग शुक्रवार 21 फरवरी शाम 6:30 बजे से शुरू हो जाएगी. स्मार्टफोन की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी. यूजर्स को यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन में मिलेगा. इनमें व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल है. वहीं कीमत की बात करें तो iPhone 16e को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 128 जीबी – 59,900 रुपये
256GB – 69,900 रुपये और 512GB – 89,900 रुपये है. इस डिवाइस को आप एप्पल स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. HDFC क्रेडिट कार्ड ,े पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर मिल रहा है.
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन
iPhone 16e Apple इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें iPhone 14 जैसा नॉच है. फोन में Apple का A18 चिप है, जो iPhone 16 सीरीज में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर है. फोटोग्राफी के लिए, iPhone 16 में डुअल-कैमरा सेटअप की की जगह सिंगल 48MP का रियर कैमरा है. यह Apple के इन-हाउस C1 मॉडेम को पैक करता है, जो इसे क्वालकॉम सेलुलर मॉडेम के बिना पहला iPhone है.
कंपनी ने दावा किया कि A18 चिप, C1 मॉडेम और iOS 18 बैटरी बैकअप में सुधार हुआ है.डिवाइस में USB-C ट्रेंड है, कंपनी ने सी-टाइप पोर्ट को पहली बार iPhone 15 में दिया था. iPhone 16e में एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी है, जो क्लीक को बेहतर बनाता है. यह Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला सबसे शानदार iPhone है.