दिल्ली-NCR में सर्दी के अलावा प्रदूषण बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, झारखंड में मौसम बदलने के संकेत

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस समय न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 23 नवंबर को तापमान में लगभग 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Nov 2025 7:20 AM IST

22 नवंबर से देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण अंडमान सागर में 22 नवंबर को एक निम्न दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर एरिया) बनने की संभावना है. यह सिस्टम 24 नवंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में गहराता हुआ डिप्रेशन यानी दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है. इसके असर से समुद्र के आस-पास और दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. 

मौसम विभाग का कहना है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 और 24 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 25 नवंबर को भी यहां पर तेज बारिश जारी रह सकती है. इसी तरह, तमिलनाडु में 22 से 24 नवंबर के बीच कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. 24 नवंबर तक यहां का मौसम बरसाती बना रह सकता है. वहीं, केरल और माहे में 22 और 23 नवंबर को जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसका मतलब है कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में बारिश होती रहेगी. 

कोई बड़ा बदलाव नहीं 

अब बात पश्चिम और मध्य भारत की करें, तो अगले तीन दिनों यानी 72 घंटों में इन इलाकों में रात का तापमान लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. हालांकि, उसके बाद इन क्षेत्रों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा. दूसरी ओर, उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इससे रात और सुबह का तापमान और कम होगा, यानी ठंड में बढ़ोतरी महसूस होगी. देश के बाकी हिस्सों में फिलहाल तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नजर नहीं आएगा.

दिल्ली में बढ़ रही है ठंड

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस समय न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 23 नवंबर को तापमान में लगभग 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. हालांकि, प्रदूषण यानी पॉल्यूशन की समस्या भी बढ़ रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. ठंडी और प्रदूषित हवा मिलकर राजधानी के मौसम को और खराब कर रही है. 

कुछ दिनों में बदलेगा मौसम 

झारखंड में भी अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटों में रात का तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, लेकिन इसके बाद फिर से गिरावट आ सकती है. 23 नवंबर से सुबह और रात के समय कोहरा और धुंध रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर झारखंड तक पहुंच सकता है, जिससे ठंडी हवाएं चलेंगी. 26 और 27 नवंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान और नीचे जा सकता है, यानी ठंड और बढ़ेगी. मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 22 और 23 नवंबर को शीतलहर यानी कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. इस दौरान तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और सुबह-शाम के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होगी.

Similar News