'ऐसा आदेश देंगे कि जिंदगी भर याद रहेगा...', सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के DGP को लगाई फटकार

Anurag Dubey Land Grabbing Case: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूपी पुलिस सत्ता का आनंद ले रही है. उसे संवेदनशील होने की जरूरत है. इसके साथ ही, अदालत ने डीजीपी प्रशांत कुमार को भी फटकार लगाई. पढ़ें, पूरी खबर...;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Nov 2024 7:26 PM IST

Anurag Dubey Land Grabbing Case: सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को यूपी पुलिस को कड़ी फटकार लगाई. शीर्ष अदालत ने कहा कि यूपी पुलिस सत्ता का आनंद ले रही है. उसे संवेदनशील होने की जरूरत है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने यह बात गैंगस्टर अनुराग दुबे की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कही. कोर्ट ने दुबे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हालांकि, उसने आईपीसी की धारा 323, 386, 447, 504 और 506 के तहत दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया.

याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि पुलिस ने गैंगस्टर अनुराग दुबे के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं. इसलिए वह जांच के लिए पुलिस के सामने पेश होने से बच रहा है. उसे डर है कि पुलिस उसके खिलाफ नया केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेगी. 

'आप कितने केस दर्ज करोगे'

उच्चतम न्यायालय ने यूपी पुलिस की तरफ से पेश वकील राणा मुखर्जी से पूछा कि आप कितने केस दर्ज करोगे. आप आपने डीजीपी को बता दीजिए कि अगर उन्होंने दुबे को छुआ तो हम ऐसा सख्त आदेश पारित करेंगे कि उन्हें जीवन भर याद रहेगा. न्यायालय ने वकील से कहा कि हर बार आप एक नई एफआईआर लेकर आते हैं.

पीठ ने कहा कि जमीन हड़पने का आरोप लगाना बहुत आसान है. कोई व्यक्ति जिसने रजिस्टर्ड सेल डीड से खरीदा हो, आप उसे जमीन हड़पने वाला कैसे कह सकेत हैं. यह सिविल विवाद है या आपराधिक विवाद.

'अनुराग दुबे को गिरफ्तार नहीं करेगी पुलिस'

न्यायालय ने आदेश दिया कि अनुराग दुबे की जमानत याचिका पर सुनवाई होने तक उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी. अगर पुलिस को लगता है कि उसकी गिरफ्तारी किसी केस में जरूरी है तो इसके लिए पहले कोर्ट से परमिशन लेना होगा. पीठ ने कहा कि दुबे के मोबाइल में एक मैसेज भेजा जाए. इसमें यह जानकारी दी जाए कि उसे कहां पेश होना है.

कौन है अनुराग दुबे?

अनुराग दुबे फर्रुखाबाद का गैंगस्टर है. उसके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामले दर्ज हैं. दुबे के खिलाफ गुंडा एक्ट और एनएसए के तहत भी केस दर्ज किया गया है. उसके भाई का नाम अनुपम दुबे है, जो बहुजन समाज पार्टी का नेता है. उसके खिलाफ भी हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. 

Similar News